नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप के नॉकआउट के मुकाबलेअब अपने दौर पर पहुंच गए हैं. भारतीय किक्रेट फैंस को 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार है. वानखेड़े में इस विश्वकप का पहला सेमीफाइन खेला जाएगा. होगी। दूसरी ओर यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय टीम का पिछले कुछ आईसीसी इवेंट के नॉकआउट स्टेज में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. इसी कड़ी में न्यूजीलैंड को खिलाफ ही भारतीय टीम को साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। अब पुनः होने वाले कीवी टीम से मुकाबला को लेकर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया.
जाने आखिर क्या कहा राहुल द्रविड़ ने
इस मैच के पहले टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह कहना सही नहीं होगा कि यह सिर्फ एक मैच है. यह सेमीफाइनल मुकाबला है। इसकी अपनी अहमियत है. हालांकि हमारा तरीका इस मुकाबले को लेकर बिल्कुल भी नहीं बदलने वाला है. हम सभी को पता है कि यह एक नॉकआउट मैच है. और हमें इस बात को जरूर स्वीकार करना चाहिए कि सेमीफाइनल मैच का थोड़ा सा दबाव हम पर होगा ही।
श्रेयस ने की राहुल की तारीफ…
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार श्रेयस अय्यर ने अपने कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ की है. उन्होंने कहा की वह बहुत ही शांत और प्रोत्साहित करने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं दूसरी तरफ द्रविड़ ने अय्यर के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह हमारे मिडिल ऑर्डर की रीढ़ है. हम सभी जानते हैं कि पिछले 10 सालों में हमारे लिए चार नंबर की पोजीशन पर एक बेहतर खिलाड़ी ढूंढना कितना मुश्किल भरा रहा है.
क्या कहते हैं आंकड़े ……
आपको बता दें कि अभी तक खेले गए सभी विश्व कप के मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन बार नॉकआउट के मुकाबले हुए। विश्व कप में खेले गए तीनों नॉकआउट मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। उधर मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए भारतीय फैंस को भरोसा है कि इस बार हम न्यूजीलैंड को सेमीफाइन से बाहर करेंगे।