महिला T-20:बारिश के कारण रद्द हुआ मैच,फिर भी फाइनल में पहुंचा भारत

0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी महिला T20 विश्‍व कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंच गई है.दरअसल आज भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हुआ फिर भी भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंच गई.भारत अपने ग्रुप में टॉप थी, इसलिए उसे बिना खेले ही फाइनल में प्रवेश मिल गया.

बता दें कि सिडनी में लगातार बारिश हो रही थी. इस वजह से मैच का टॉस नहीं हो सका. आईसीसी के नियमानुसार, मैच के टॉस का कट ऑफ टाइम 11:06 am रखा गया था, लेकिन उससे पहले ही मैच मैच को रद्द घोषित कर दिया गया.

क्रिकेट असोसिएशन ने आईसीसी से गुहार लगाई थी

गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने बताया कि इस क्रिकेट असोसिएशन ने आईसीसी से गुहार लगाई थी कि सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाए लेकिन आईसीसी ने टूर्नमेंट की प्लेइंग कंडीशंस में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया. ऐसे में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.आईसीसी के नियमानुसार मैच रद्द होने की स्थिति में अपने ग्रुप की टॉप टीमें सीधे फाइनल में पहुंचती हैं.ग्रुप ‘ए’ में भारत सभी 4 मैच जीतकर शीर्ष पर रहा था, जबकि इंग्लैंड ग्रुप ‘बी’ में दूसरे स्थान पर थी.

आईसीसी का नियम

नियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है या फिर मुकाबले की दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो अपने-अपने ग्रुप की टॉप टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगाऋ इसी अनुसार भारत ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कियाऋ दरअसल, टीम इंडिया 8 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर था, जबकि साउथ अफ्रीका 7 अंकों के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर है.

भारतीय टीम का अब तक का सफर

भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात दी. वह इस टूर्नमेंट की एकमात्र टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर अपना कोई मैच नहीं गंवाया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More