Women’s Asia Cup 2024: भारत ने UAE को दी मात, सेमीफाइनल की राह हुई आसान ..

0

भारतीय महिला टीम और UAE के बीच आज रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने 78 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारतीय महिला टीम एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने UAE के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा. वहीं, UAE की शुरुआत ख़राब रही और पॉवरप्ले में दो विकेट गिर गए.

भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन…

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तरह इस मैच में भी भारत के गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाजों को विकेट हासिल हुए. वहीं, दूसरी तरफ UAE की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान ईशा ओजा ने बनाए, जिनके बल्ले से 38 रनों की पारी देखने को मिली. उनके अलावा एक बार फिर से ऑलराउंडर कविशा एगोडगे ने एक अच्छी पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर यूएई का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आकड़े को पार नहीं कर पाया.

हरमनप्रीत और घोष ने खेली तूफानी पारी…

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 64) के अर्धशतकों के दम पर रविवार को यहां महिला एशिया कप टी-20 क्रिकेट मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ पांच विकेट पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 35 वर्षीय हरमनप्रीत मैच में पूरी तरह से दबदबा बनाये हुई थीं, उन्होंने 47 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा.

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम…

एशिया कप में लगातार दो जीत और बेहतर रनरेट की बदौलत भारतीय टीम सेमीफइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, अब ग्रुप स्टेज में टीम का अगला मुकाबला नेपाल से होगा. भारत ने अपने पहले मैच में चिर-प्रतिद्वंद्धी पाकिस्तान को हराया था.

Women’s Asia Cup के लिए टीम इंडिया…

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, शोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, संजीवन सजना और दयालन हेमलता.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More