ड्यूटी और व्रत साथ-साथ, दोनों फर्ज निभा रहीं महिला सिपाही
देशभर में शनिवार को करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्यौहार में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में तैनात महिलाएं भी इस दिन व्रत रख रही हैं। महिलाओं ने दिनभर के व्रत के बावजूद कोई छुट्टी नहीं ली है।
महिला सिपाहियों ने इस चुनौती को स्वीकार किया है और पूरी तैयारी की है कि व्रत की वजह से उनकी ड्यूटी पर भी कोई असर न पड़े। कर्नाटक निवासी महिलाएं सीआरपीएफ में ड्यूटी कर रही हैं और इस समय विधानसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश में हैं। कुल 90 महिला सिपाहियों में से 45 ऐसी हैं, जो शादीशुदा हैं और करवा चौथ का व्रत रख रही हैं।
Also Read : अगर गरीबों के हक की बात करना बागी है तो मैं हूं बागी : राजभर
फिर भी महिलाओं ने कोई छुट्टी नहीं ली है। बटैलियन की असिस्टेंट कमांडेंट की सुनीता वी एम कहती हैं, ‘ड्यूटी से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई त्योहार नहीं है। बटैलियन की 50 पर्सेंट महिलाएं शादीशुदा हैं लेकिन किसी ने छुट्टी नहीं मांगी है। वे वर्त रखेंगी, शाम को पूजा करेंगी और दिन में ड्यूटी भी करेंगी। मुझे अपनी टीम पर गर्व है।’
‘पूजा करके नाइट शिफ्ट भी करेंगी महिलाएं’
वह आगे कहती हैं, ‘महिलाएं रात में चांद देखकर और अपने पतियों से बात करके व्रत तोड़ेंगी। जिनकी नाइट शिफ्ट है, वे पूजा करके फिर ड्यूटी पर जाएंगी।’ एएसपी रश्मि मिश्रा कहती हैं, ‘ऐसा नहीं है कि मैं पहली बार करवा चौथ पर ड्यूटी कर रही हूं। मैं बिना ड्यूटी से कोई समझौता किए ही इसे मैनेज कर लेती हूं। हर बात पर छुट्टी लेने की जरूरत नहीं होती है।’ उन्होंने यह भी कहा कि महिला सिपाहियों को अपनी ड्यूटी और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निर्जला व्रत नहीं रखना चाहिए।
एसीपी मिश्रा आगे कहती हैं, ‘हमारी ड्यूटी पर हमें हमेशा ऐक्टिव रहना होता है। हम व्रत में भी अपने स्वास्थ्य से समझौता नहीं कर सकती हैं। हमारे परिवार इसे समझते हैं कि हमारा काम कितना चुनौती भरा है। मैं सभी को सलाह देती हूं कि वे फलाहार करें और पानी पिएं, जिससे थकान न हो।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)