महिला वकील ने BJP नेता पर लगाया यौन शोषण और मारपीट का आरोप
महिला वकील ने भाजपा नेता पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच की महिला वकील ने अपने सीनियर अधिवक्ता व बीजेपी नेता पर यौन शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि सीनियर वकील व बीजेपी नेता ने उसे जान से मरवाने के लिए कई हमले भी करवाए। प्रेस वार्ता के दौरान पीड़िता बेहद भावुक हो उठी और कैंची से अपने बालों को काटना तक शुरू कर दिया।
शासन और प्रशासन में काफी रसूख है
बाद में मीडियाकर्मियों के मना करने पर वह शांत हो गई। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ किया है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। पीड़िता के अनुसार सीनियर अधिवक्ता की शासन और प्रशासन में काफी रसूख है, जिससे उसके खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही है। पीड़िता ने अवध बार एसोसिएशन से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई करवाई नहीं हुई। पीड़िता का कहना है कि आरोपी बीजेपी नेता पिछले लगभग तीन सालों से लगातार उसको शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।
Also Read : बेघर होंगे यूपी के ये दिग्गज मंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
इतना ही नहीं मुकदमा वापस लेने का दवाब भी बना रहा है। पीड़िता ने धमकी दी है कि मंगलवार तक आरोपी बीजेपी नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह न्यायालय परिसर में आत्महत्या कर लेगी। दरअसल, प्रदेश में बीजेपी सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं। पिछले महीने उन्नाव की एक किशोरी के साथ बीजेपी के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके व उनके गुर्गो द्वारा गैंगरेप कराए जाने व उसके पिता की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया था कि अब लखनऊ की एक युवती ने बीजेपी नेता पर लगातार पिछले तीन सालों से शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए लखनऊ के गाजीपुर थाने में तहरीर दी है।
सतीश शर्मा ने पीड़िता की एक अंतरंग वीडियो बना ली
आपको बता दें कि पूरा मामला बीजेपी नेता व उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सतीश शर्मा से जुड़ा बताया जा रहा है। पीड़िता कि माने तो वह हाईकोर्ट में ही सतीश शर्मा की जूनियर थी और उसी के साथ काम करती थी। लभगभ तीन वर्ष पहले सतीश शर्मा ने पीड़िता की एक अंतरंग वीडियो बना ली। जिसके बाद वह लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए उसका शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। साथ ही पीड़िता को धमकता रहा कि यदि पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखवाकर फंसा देगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)