वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर मंगलवार की दोपहर पति और बेटे के साथ भाई की शादी में शामिल होने जा रही 34 वर्षीया रजिया बेगम की ट्रेलर ने जान ले ली. इस दर्दनाक हादसे का दूसरा दु:खद पहलू यह रहा कि मौके पर कुछ लोगोंं ने मृतका के पति और भाई की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसका कहना है कि मृतका के परिवारवालों की पिटाई करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: आजमगढ़ कचहरी में हुआ भोजपुरी स्टार व सांसद ‘निरहुआ’ का विरोध
बताया जाता है कि रजिया चौबेपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर बैरागीपुर निवासी मोहम्मद अमीन की पत्नी थी. उसका मायका मीरजापुर जिले के कछवां बाजार में है. मंगलवार को ही रजिया बेगम के भाई शमीम की शादी थी. भाई की शादी में शामिल होने के लिए रजिया पति अमीन और छोटे बेटे अफराज के साथ बाइक से मायके जा रही थी. अमीन अपनी पत्नी और बेटे के साथ हरहुआ रिंग रोड चौराहे के पास पहुंचे. तभी चौबेपुर से हरहुआ की ओर आ रहे ट्रेलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक पर पीछे बैठी रजिया नीचे गिर गई. तबतक ट्रेलर ने उसे रौंद दिया. रजिया की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रेलर लेकर भाग निकला.
युवक को चालक समझ कर पूछताछ के बाद हो गई मारपीट
रजिया की मौत की सूचना पर उसके मायके से उसके भाई और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान परिजनों ने पास के दुकान पर खड़े युवक को ट्रेलर का ड्राइवर समझ लिया. पूछताछ के दौरान उससे कहासुनी हो गई. तभी आसपास के कई लोग पहुंचे और मृतका रजिया के भाइयों, पति, पुत्र व रिश्तेदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटनेे लगे. यह देख राहगीरों ने पुलिस को फोन से सूचना दे दी. हादसे में मौत के बाद मारपीट की सूचना पर फूलपुर और बड़ागांव थानों की पुलिस पहुंची. एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार भी पहुंचेे. थाना प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कैमरों से ली गई तस्वीरों से हमलावरों की पहचान कराई जा रही है. फिलहाल हमला करनेवालों का एक वीडियो सामने आया है.