वाराणसी की पहड़िया मंडी में पिकअप के धक्के से महिला की मौत

0

वाराणसी की पहड़िया मंडी में शुक्रवार की सुबह पिकअप के धक्के से एक महिला की मौत हो गयी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पिकअप समेत चालक को पकड कर पुलिस को सौंप दिया है.

चौबेपुर की थी महिला, फल बेचने का करती थी काम

पुलिस के मुताबिक महिला की शिनाख्तन चौबेपुर निवासी 60 वर्षीय कलावती देवी पत्नी छांगुर प्रसाद के रूप में हुई है. वृद्ध महिला पहड़िया मंडी से फल लेकर गांव में बेचने का काम करती थी. सुबह इसी सिलसिले में वह मंडी में फल लेने आई थी. इसी बीच पिकअप का चालक गाडी बैक कर रहा था और महिला पीछे खडी थी. चालक की लापरवाही के चलते पिकअप से धक्का लगने के कारण वह गिर पडी. आसपास के लोग चिल्‍ला रहे थे कि तभी पिकअप का पहिया महिला के सिर पर चढ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

आनन फानन पहुंची पुलिस ने हादसे की सूचना महिला के परिवार के लोगों को दी. इसी जानकारी मिलते ही महिला के परिवार में मातम पसर गया. सूचना के बाद पहुंचे महिला के बेटे पंकज कुमार ने बताया कि उसकी मां घर से फल खरीदने मंडी आई थी. लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप चालक विकास यादव को हिरासत में ले लिया गया है.

Also Read : अब BBC के बाद ABC की डॉक्यूमेंट्री पर रोक…

करंट लगने से टेंट कारीगर की मौत

रामनगर त्रिपोलिया तिराहा राम जानकी मंदिर में दिनांक 3 अगस्तर को भंडारा का आयोजन किया जाना था. इसी उपलक्ष्य में मंदिर के पुजारी महंत अंकित दास के द्वारा टेंट हाउस को टेंट लगाने के लिए कहा गया था. इसी क्रम में टेंट हाउस का कारीगर छोटक कन्नौजिया पुत्र शोभर कन्नौाजिया निवासी बटाऊवीर छत के ऊपर टेंट लगा रहा था. इस बीच छत के बगल से 11000 वोल्ट का तार खुला गया था, जिसके स्पर्श में आने से दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरकर मौके पर ही कारीगर की मौत हो गयी. इसकी खबर लगते ही कारीगर के परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए चक्काजाम किया. कारीगर की पत्‍नी का राे रोकर बुरा हाल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More