महिला ने विटामिन की जगह खाया एयरपॉड, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग…
यह सुनने में बेशक थोड़ा अजीब और अविश्वसनीय लग रहा हो, लेकिन ये घटना सच है। यह घटना अमेरिका की रहने वाली एक टिकटॉकर के साथ घटित हुई है, जहां महिला ने विटामिन की दवा की जगह पति का ऐपल एयरपॉड प्रो खा लिया। ये घटना घटित होने के बाद महिला ने यह घटना सोशल मीडिया पर साझा की तो यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है, इसके अलावा कुछ यूजर्स ऐसे भी है जिनको महिला की चिंता हुई कि, उसे इसके बाद काफी तकलीफ हुई होगी। आइए जानते है क्या पूरी घटना ….
क्या पूरा मामला ?
महिला ने सोशल मीडिया अपने साथ घटित अजीबो गरीब घटना को साझा करते हुए बताया कि, ”अपनी मॉर्निंग वॉक के आधे रास्ते में मैंने अपने विटामिन लेने का फैसला किया। मेरे पास विटामिन भी थे और एयरपॉड भी। इसके बाद पानी से मैंने गलती से एयरपॉड गटक लिया। जब मैं बाद में एयरपॉड लेने गई, तो देखा कि विटामिन की गोलियां तो मेरे हाथ में ही रह गईं।” महिला ने आगे कहा, ”इसके बाद मैंने सोचा कि अरे यह मैंने क्या कर दिया। मैंने एयरपॉड निगल लिया।”
इसके आगे महिला ने बताया कि, यह घटना घटित होने के बाद उसने इस घटना के बारे में अपने पति को बताया तो, उसने कहा कि, वह इसके बारे में किसी को न बताए । हालांकि, उसने इस घटना को अपने टिकटॉक फॉलोअर्स के साथ साझा करने का फैसला किया। उसका वीडियो जल्द ही वायरल हो गया, जिस पर कई यूजर्स ने कमेंट किया। एक यूजर ने कहा, ”मैं बस कल्पना कर रहा हूं कि आपकी दोस्त आपको लापरवाही से अपना एयरपॉड खाते हुए देख रही थी।”
also read : गद्दारी की भेंट चढ़े सेना के चार जवान, अनंतनाग हमले में हुआ बड़ा खुलासा …
यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
डिवाइस निगलने के बाद महिला ने कई डॉक्टरों और दोस्तों से भी संपर्क किया, जिन्होंने उसे एयरपॉड को अपने सिस्टम से स्वाभाविक रूप से गुजरने देने की सलाह दी। महिला ने बताया, ”लगभग सभी ने कहा कि इसे स्वाभाविक रूप से गुजरने दें, और यह ठीक रहेगा क्योंकि बैटरी बंद है। उनमें से एक ने पूछा कि क्या मैंने दोनों (एयरपॉड्स) निगल लिए हैं और मैंने कहा नहीं। इस पर उन्होंने कहा ठीक है, यह अच्छा है क्योंकि इसमें चुंबक है और इससे समस्या हो सकती थी।”इसके बाद सोमवार को महिला ने एक और वीडियो अपलोड किया, जिसमें फॉलोवर्स को बताया कि आखिरकार उसका एयरपॉड उसके शरीर से बाहर निकल गया। इसके बाद महिला ने राहतभरी सांस ली।