RSS वर्करों के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ़ लेंगे: अमित शाह
कर्नाटक में आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोपी के खिलाफ केस वापस लेने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर जमकर गुस्सा निकाला है। अमित शाह ने कहा है कि हत्यारों को वो पाताल से भी ढूंढ़ निकालेंगे। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस के 20 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं की हत्य़ा कर दी गई लेकिन सिद्धारमैया की सरकार ने आरोपियों के खिलाफ केस वापस ले लिए हैं।
20 कार्यकर्ताओं का बलिदान बेकरा नहीं जाएगा
अमित शाह बेंगलुरु में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आरएसएस के 20 कार्यकर्ताओं का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। मैं उन्हें पाताल से भी निकाल कर जेल में डाल दूंगा।बीजेपी बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि वो विवादित संगठन सोसल डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का समर्थन कर रही है। बीजेपी का मानना है कि (SDPI) आंतकी गतिविधियों और हत्या में शामिल है।
also read : ये है करणी सेना के नेताओं की हकीकत, जानकर रह जायेंगे दंग
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वो कर्नाटक में धर्म की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने हिन्दुओं को पर्व त्योहार मनाने की अनुमति नहीं दी लेकिन दूसरे धर्म के लोगों को तुरंत ये छूट दे दी जाती है। अमित शाह ने कहा कि सिद्धारमैया की सरकार भ्रष्ट है उन्होंने लोगों से अगले चुनाव में कांग्रेस को वोट देने से मना किया।
सिद्धारमैया की सरकार ने घोटाले किए
अमित शाह के मुताबिक सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ जमीन घोटाले से जुड़े आरोपों के कई सबूत उनके पास है। उन्होंने कहा, ‘गरीबों के लिए कंबल और चावल खरीदने में भी सिद्धारमैया की सरकार ने घोटाले किए। उनके नाम पर एक-दो नहीं कई घोटालें हैं।’अमित शाह गुरुवार को कर्नाटक में आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली यात्रा में भी शामिल हुए।
news18
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)