Wipro से मांगे 500 करोड़, केमिकल अटैक की धमकी

0

बैंगलोर में आईटी कंपनी विप्रो को धमकी भरा पत्र भेजकर अज्ञात शख्स ने 500 करोड़ रुपए के रिश्वत की डिमांड की है। 25 तक डिमांड पूरी नहीं होने पर लेटर में कंपनी और कैफेटेरिया में ड्रोन की मदद से केमिकल हमला करने की धमकी दी है। लेटर भेजने वाले ने पैसों को बर्चुल करेंसी बिटकॉइन में देने को कहा है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की है।

मेल भेजकर अज्ञात शख्स ने मांगे 500 करोड़

बेंगलुरु के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस रवि ने इस मेल को कन्फर्म किया है। रवि ने बताया कि विप्रो ने सीसीबी और साइबर क्राइम सेल में एक शिकायत दर्ज कराई, यह धमकी ramesh2@protomail.com ईमेल एड्रेस से मिली है।

मांगे पूरी नही ं होने पर रिसिन लिक्विड से हमले की धमकी

लेटर लिखने वाले ने धमकाया है कि इस काम के लिए एक किलो रिसिन लिक्विड जमा कर लिया गया है। अगर 500 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया जाता है, तो इसे ड्रोन के जरिए कंपनी के कैम्पस में डाल दिया जाएगा। इस मेल में कहा गया है कि केमिकल को फूड आइटम्स और टॉयलेट पेपर में भी मिला दिया जाएगा। आपको बता दें कि रिसिन एक ऐसा लिक्विड है, जिसकी गंध नाक में पहुंचने या खाने के साथ शरीर में पहुंचने पर तुरंत मौत हो जाती है।

रिसिन एक जहरीला पदार्थ है

रिसिन (Ricin) एक जहरीला पदार्थ है, जो कैस्टर ऑयल (अरंडी के तेल) प्लांट के बीज में मिलता है। इसे दुनिया के सबसे जहरीले पदार्थों में से एक माना जाता है। बता दें कि इसी केमिकल से मारने की धमकी वाला एक लेटर बराक ओबामा को भी भेजा गया था।

सफेद नमक की तरह दिखता है रिसिन

किसी को भी मारने के लिए रिसिन की महज 1.78 मिलीग्राम मात्रा ही काफी है।  यह सफेद नमक की तरह दिखता है। यह शरीर में पहुंचते ही सीधे कोशिकाओं पर अटैक करता है। उनकी प्रोटीन को सिंथेसिस करने की कैपिसिटी को ब्लॉक कर देता है।

दुनिया की सबसे महंगी करंसी बिटकॉइन में मांगें 500 करोड़

बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी करंसी है।  बिटकॉइन एक तरह की डिजिटल करंसी होती है। इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में बनाया जाता है और इसी रूप में इसे रखा भी जाता है। यह एक ऐसी करंसी है, जिस पर किसी देश की सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है।

बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी वर्चुअल करंसी

बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी वर्चुअल करंसी है। इन दिनों यह अपने ऑलटाइम हाई पर चल रही है। 3-4 मई को यह 1500 डॉलर के पार चली गई है, जो अभी भी करीब इसी लेवल पर है। करंसी एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस करंसी के इस साल 2000 डॉलर के लेवल पर जाने का अनुमान है।

वीप्रो ने अपने ऑफिस सुरक्षा बढ़ाई

वीप्रो ने अपने ऑफिस की सिक्युरिटी सख्त कर दी है।  विप्रो ने एक स्टेटमेंट में जारी करके बताया कि अज्ञात सोर्स से धमकी भरा मेल मिलने के बाद कंपनी ने लोकल लॉ इन्फोर्समेंट अथॉरिटीज में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही सभी ऑफिस के आसपास सिक्युरिटी सख्त कर दी है। ऑपरेशंस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है।”

वीप्रो का करीब 1.21 लाख करोड़ का मार्केट है

1.21 लाख करोड़ मार्केट कैपिटल वाली विप्रो के दुनिया भर में 175 से ज्यादा ऑफिसेस हैं। इनमें करीब 1,70,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More