संसद का शीतकालीन सत्र होगा हंगामेदार?इन मुद्दों को उठा सकती है कांग्रेस…
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र कल यानि 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसको लेकर सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कुछ मुद्दों पर बहस करने की मांग की है. कहा जा रहा है कि इन मुद्दों में अडानी और मणिपुर का मुद्दा शामिल है. कांग्रेस के राज्यसभा संसद प्रमोद तिवारी ने उसके बारे में जानकारी दी.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस…
जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस कल से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में भाजपा को अडानी- मणिपुर के मुद्दों के साथ दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर भी सरकार को घेर सकती है. प्रमोद तिवारी ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता में बताया कि न्यूयॉर्क में अमेरिकी न्याय विभाग ने इस बात का संज्ञान लिया है कि यहाँ का एक प्रमुख औधोगिक घराना न केवल उद्योग बल्कि सरकार पर भी नियंत्रण चाहता है.क्यूंकि कुछ दिन पहले अमेरिकी न्याय विभाग ने भारत के उद्योगपति अडानी पर 23000 करोड़ रुपए की रिश्वत देने के आरोप लगाया है.
ALSO READ : Sambhal Jama Masjid: मस्जिद में सर्वे की दौरान बवाल, पथराव में DSP घायल…
संसद का सत्र हंगामेदार रहने के आसार…
बता दें कि इस बार संसद का सत्र हंगामेदार रह सकता है. हालाँकि महाराष्ट्र में NDA ने बढ़ी जीत हासिल की है जिससे उसका मनोबल भी ऊँचा होगा और आत्मविश्वास बड़ा होगा. सर्वदलीय बैठक में कई पार्टी ने हिस्सा लिया और यह भी कहा गया है कि वफ्फ बोर्ड के लिए बनी JPC अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है. लेकिन इसमें भी कभी कई सांसद और विधायक इसमें समय देने की मांग कर रहे हैं.
कई विधेयक होंगे पेश…
आपको बता दें कि, सरकार ने इस संसद सत्र में विचार के लिए वफ्फ संसोधन बिल के साथ 16 विधेयक लिस्ट है. शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार पंजाब कोटर्स संसोधन विधेयक, मर्चेंट शिपिंग, तटीय शिपिंग और भारतीय बंदरगाह विधेयक पेश किये जा सकते हैं. इतना ही नहीं काफी समय से वायुयान विधेयक राज्यसभा में लंबित है.