यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, सपा के विरोध के बीच पहले दिन योगी ने कही ये बात…
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है और उससे पहले सियासी माहौल गर्मा गया है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज से शुरू हो रहे इस सत्र के पहले विपक्ष के रूप में सरकार पर हमला बोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. जिसमें सपा के विधायक विधानसभा परिसर में हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कुछ विधायक पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं. इन विधायकों का आरोप है कि, यूपी में हाल ही में हुई संभल हिंसा के लिए योगी सरकार जिम्मेदार है.
विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की है. सपा ने सरकार पर किसानों के अधिकारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि सरकार ने एमएसपी का वादा पूरा नहीं किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने राज्य सरकार को किसान विरोधी और दंगों का कारण ठहराया है. इसके अलावा, विपक्षी दलों ने यूपी में विभिन्न मुद्दों पर योगी सरकार को घेरने की तैयारी की है, जिनमें संभल, बहराइच जैसे मुद्दे प्रमुख हैं. यूपी विधानसभा में 5 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 9 विधेयक पेश किए जाएंगे. इनमें से एक महाकुंभ से संबंधित अनुपूरक बजट है, जिसे पास किया जाएगा. इसके अलावा, विपक्ष इन विधेयकों के माध्यम से सरकार से सवाल पूछने और उसे घेरने की पूरी कोशिश करेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि, ” …शीतकालीन सत्र के दौरान विधायी कार्य तो होंगे ही इसके साथ ही अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. इसके अलावा जनता और प्रदेश से जुड़े हुए मुद्दे भी रखे जाएंगे इसलिए मेरी सभी से अपील होगी कि सदन की कार्यवाही सुगमता के साथ चलाया जाए, जनता से जुड़े हुए और विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर विस्तृत से चर्चा हो. सरकार इसमें सभी का सहयोग चाहती है..”
इसके आगे उन्होने कहा है कि, ”सदन में सभी पक्षों से सकारात्म क चर्चा की उम्मी द है. हमारी सरकार चर्चा के लिए तैयार है.उन्होंने कहा, जिन मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, सदन में तैयारी के साथ आएं. सदन में अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। यूपी विकास की राह पर चल रहा है. जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा जरूरी है.”
Also Read: नहीं रहे विश्वविख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन…
16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा. पहले दिन, 16 दिसंबर को औपचारिक कार्य, जैसे अध्यारदेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य पूरे किए जाएंगे. वही 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जबकि 18 दिसंबर को उस पर चर्चा होगी और फिर उसे पारित किया जाएगा. जब कि 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य किए जाएंगे और 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा. इस सत्र में विपक्ष सरकार से सवाल पूछेगा, वहीं सरकार अपने कार्यों का बचाव करने के लिए तैयार है.