यूपी में टूटेगी दो लड़कों की जोड़ी?, नहीं बन पा रही गठबंधन की बात…
सपा दो से अधिक सीट देने के लिए भी राजी नहीं
UP BY Election 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़े सपा और कांग्रेस के लिए आगामी होने वाले उपचुनाव में गठबंधन की राह मुश्किल दिख रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, दोनों ही दलों के बीच गठबंधन की बात नहीं बन पा रही है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस दो सीट लेने के लिए तैयार नहीं है और सपा दो से अधिक सीट देने के लिए भी राजी नहीं है.
इन सीटों पर कांग्रेस कर रही दावा…
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, पार्टी ने उपचुनाव के लिए चार सीटों पर अपना दावा किया है जिसमें मिर्जापुर की मझवा, प्रयागराज की फूलपुर, गाजियाबाद, खैर और मीरापुर सीट शामिल है. कांग्रेस का कहना है कि आम चुनाव में यहाँ सपा का प्रदर्शन उम्दा नहीं रहा है इसलिए उन्हें यह सीटें चाहिए जबकि अन्न सीटों पर सपा का प्रदर्शन उम्दा रहा है. वहीं, सपा ने कांग्रेस को एक और दो सीटें देने की बात कही है.
कांग्रेस ने घोषित किए सभी सीटों पर पर्यवेक्षक…
जानकारी मिल रही है कि, सपा से भविष्य में गठबंधन पर सीटें देने से इन्कार करने की आशंका को देखते हुए कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर प्रभारी और पर्यवेक्षक तय कर दिए हैं. इतना ही नहीं सभी सीटों के पर्यवेक्षक विधानसभा में जनसभा कर रहे है. इन सम्मेलनों के जरिये संगठन को बूथ स्तर पर तैयार किया जा रहा है. सपा और कांग्रेस का उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के बरकरार रहने पर संशय बना हुआ है.
सपा भी तैयारियों में जुटी…
कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद है. इसलिए उन्होंने अभी से ही उपचुनाव वाली सीटों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.सपा ने अपने कार्यकर्ता और उम्मीदवारों को सक्रीय कर दिया है.
सपा में इन नामों की चर्चा…
बता दें कि अभी से समाजवादी पार्टी में उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की चर्चा है. कहा जा रहा है कि पार्टी किसी दुसरे को टिकट न देकर पार्टी के ही नेता के परिवार को टिकट दी सकती है. जिसमें कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफ़ान सोलंकी की जगह उनकी पत्नी, मझवा से रमेश कुमार बिंद के बेटे ज्योति बिंद, कुंदरकी से पूर्व विधायक हाजी रिजवान, कटहरी से लाल जी वर्मा की पत्नी सुभावती वर्मा, करहल से तेज प्रताप यादव, मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम चर्चा में है.
ALSO READ : बूढ़े से जवान बनाने का सपना दिखाकर दंपती ने की 35 करोड़ की ठगी, कई नामचीन हुए शिकार
यूपी की इन सीटों पर है उपचुनाव…
बता दें कि प्रदेश की जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें, 9 विधायक सांसद बने हैं जबकि इरफ़ान सोलंकी की सजा के चलते उनकी सदस्यता चली गई है जिससे यह सीट खाली हुई है. इन 10 सीटों में 5 सीट पर सपा का कब्ज़ा था जबकि अन्न 5 सीटों पर BJP, निषाद पार्टी और रालोद के खाते में थी.