क्या भारत में आएगी कोरोना की अगली लहर? एक्सपर्ट का कहना तेजी से फैल रहा नया सब वैरिएंट
भारत में COVID-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. भारत में करीब चार महीने बाद गुरुवार को कोरोना के 700 से अधिक मामले दर्ज किए. ऐसे में भारत में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,623 हो गई है. वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल के पीछे कोविड-19 XBB वैरिएंट का वंशज XBB 1.16 हो सकता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक पेशेंट की मौत हो चुकी है. ऐसे में नए मामलों के तेजी से बढ़ना चिंताजनक है. इसके लिए जागरूकता जरूरी है, कहीं लापरवाही से बात बिगड़ न जाए.
हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार को पार कर चुकी है और सभी संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के पीछे इसके सब-वैरिएंट XBB 1.16 और XBB 1.15 के होने की संभावना जताई हैं. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि XBB.1.16 कोरोना के वेरिएंट, XBB का सब वेरिएंट है. इसका सीधा असर इम्यूनिटी पर पड़ता है. इससे गले में खराश, सर्दी जुकाम, दर्द और बुखार जैसे लक्षण सामने आए हैं. हालांकि कुछ लोगोंं ने थकान, सिरदर्द, नाक बहने मांस पेशी में दर्द की शिकायत भी की है.
अमेरिका से तीन गुने से ज्यादा केस भारत में…
नए वैरिएंट्स के कारण बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल प्लेटफार्म के मुताबिक, भारत में सब-वैरिएंट XBB 1.16 के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. बाकी देशों में भी केस मिले हैं जिनमें अमेरिका में 15 जबकि सिंगापुर में 14 केस सामने आए हैं. भारत में इनकी संख्या 48 हो चुकी है. सब-वैरिएंट XBB 1.16 के बारे में एक्सपर्ट बताते हैं कि पहले ओमिक्रॉन दुनिया भर में फैला था, लेकिन अब सब वैरिएंट XBB 1.16 के कारण महामारी फैलने की आशंका है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है.
Also Read: मुंबई में कोरोना का डर दोहराया, एक दिन में दोगुना मामले दर्ज, एक्टिव केस 200% बढे