मनीष सिसोदिया को मिलेगी जेल या फिर बेल? फैसला आज, CBI ने की हिरासत बढ़ने की मांग
आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी की लेकर शनिवार को दिल्ली की अदालत में सुनवाई होने की उम्मीद है. आज जज के सामने उनकी पेशी की जानी है, उनकी पांच दिनों की सीबीआई की हिरासत का समय खत्म हो रहा है. दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया ने कल ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. उनके वकील ऋषिकेश ने कहा कि जमानत की अर्जी स्पेशल जज एम.के. नागपाल के सामने दायर की गई. जिन्होंने मामले को शनिवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया.
Delhi Police, Rapid Action Force, CRPF deployed outside CBI headquarters as the agency is expected to produce arrested former Delhi deputy CM Manish Sisodia before a local court at the end of his 5-day remand in the liquor policy case pic.twitter.com/wb849Kd7RB
— ANI (@ANI) March 4, 2023
मिडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक, आप नेता मनीष सिसोदिया को तकरीबन दोपहर के करीब कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों का दवा है कि सिसोदिया की हिरासत बढ़ने की सीबीआई मांग करेगी. सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई करने से इनकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था. इसके बाद ही सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत की अर्जी दी. इससे पहले दिल्ली की एक विशेष अदालत ने सोमवार को सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था.
सीबीआई के दावे के मुताबिक उसकी जांच में पाया गया कि 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन दोनों में कथित रूप से अनियमितताएं थीं. इसका उद्देश्य AAP के साथ संबंध रखने वाले लोगों को लाभ पहुंचाना था. जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया कि नई शराब नीति के तहत, दिल्ली सरकार ने शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के मामले में कुछ डीलरों का पक्ष लिया. जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी. आम आदमी पार्टी ने इस आरोप का पुरजोर खंडन किया है. बाद में दिल्ली की नई शराब नीति को खत्म कर दिया गया.
Also Read: भारत का एक ऐसा जिला, जहां नहीं खेलते होली, अनोखा इसके पीछे का इतिहास