चैंपियन ट्रॉफी खेलने जाएगा पाकिस्तान जाएगा भारत ? जयशंकर की पाक नेता से क्या हुई बात…
जयशंकर और पाक नेता के बीच इस पर बात हुई
नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर आमने आई है. कहा जा रहा है की ICC के हेड ने साफ़ कर दिया है कि बिना भारत के चैंपियन ट्रॉफी नहीं होगी. वहीं पाकिस्तान दौरे पर गए जयशंकर और पाक नेता के बीच इस पर बात हुई है.
SCO समिट में हिस्सा लेने गए थे जयशंकर….
बता दें कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान में हुए SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए गए थे. कई सालों के बाद किसी भारतीय नेता के द्वारा पाकिस्तान में इतने बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया है. कहा जा रहा है कि इस दौरान जयशंकर की पाक नेताओं से दो बार बात करने का मौका मिला वो भी क्रिकेट को लेकर जो कि अभी भी दोनों देशों को जोड़ने का काम करता है.
क्रिकेट को लेकर हुई पाक से बातचीत…
बता दें कि अगले साल पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी होने जा रही है. पाक क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि भारत पाकिस्तान आए लेकिन अभी तक भारत ने इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. खास बात यह है कि भारत पिछले 17 सालों के एक भी बार किसी भी सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. पाक चाहता है कि भारत पाकिस्तान आए.
बात हुई, क्या डील हुई फाइनल ?…
गौरतलब है कि पाक दौरे पर गए विदेश मंत्री जयशंकर से पाक विदेश मंत्री से दो बार बातचीत हुई है. कहा जा रहा है इस दौरान यदि किसी विषय में सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वह है क्रिकेट. खास बात यह है कि जयशंकर को भी क्रिकेट का काफी शौक है. उन्होंने इस खेल में काफी दिलचस्पी दिखाई है. दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि अभी इसको लेकर बातचीत शुरूआती हुई है और कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.
गोवा में हुआ था हंगामा…
कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद क्रिकेट पर चर्चा हुई. उन सभी संभावनाओं की तलाश की गई क्या भारत चैंपियन ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगा. इस बार की बातचीत को काफी अहम् माना जा रहा है क्योंकि इस बार दोनों तरफ से ज्यादा निजी हमले नहीं किए गए हैं. जबकि इससे पहले गोवा में हुई बैठक में बहुत तल्ख़ लहजे में जयशंकर ने कह दिया था कि बिलवाज भुट्टो आतंकवाद की फैक्ट्री के प्रवक्ता है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कश्मीर के धारा 370 का मुद्दा उठा दिया था.
पाक ने की तैयारी ?…
गौरतलब है कि SCO मीटिंग में गजब की कूटिनीति देखने को मिली. खबर है कि लंच में जयशंकर के बगल में पाक विदेशमंत्री को नहीं बैठना था लेकिन अंतिम समय में उन्हें बैठा दिया गया. उसके बाद पाक सरकार में इंटीयर मिनिस्टर को भी बुला लिया गया जो कि वर्तमान में पाक क्रिकेट के चेयरमैन भी है.