क्या मिथुन चक्रवर्ती होंगे बंगाल में सीएम पद के उम्मीदवार ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में होने वाली रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती मंच पर पहुंच चुके हैं।
प्रधानमंत्री मोदी करीब दो बजे संबोधन करेंगे। उनके पहुंचने के डेढ़ घंटे पहले ही मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के चुनावी मंच पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती बंगाल की जनता को संबोधित कर सकते हैं।
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीते 16 फरवरी को मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की थी। जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगने लगीं थीं।
अब प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता रैली में उनके मंच शेयर करने के साथ ही तय हो गया कि अब वह चुनाव में भाजपा के लिए कैंपेनिंग करेंगे।
ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि मिथुन चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चेहरा होंगे और सीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।
बीजेपी ने अभी तक बंगाल में सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया है।
मिथुन चक्रवर्ती की यह दूसरी राजनीतिक पारी शुरू हुई है, इससे पूर्व वह तृणमूल कांग्रेस के कोटे से अप्रैल 2014 में राज्यसभा पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती की बहु-बेटी है बेहद हॉट, तस्वीरें में देखें ग्लैमरस अंदाज
यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी पर लगा ये घिनौना आरोप, पूरा बॉलीवुड रह गया सन्न
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]