कोर्ट से मिले आश्वासन नहीं होगी गिरफ्तारी, तभी होंगे ED के सामने पेशः केजरीवाल
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव तारीखों के एलान के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल और ED के बीच घमासान मचा हुआ है. वहीं आज केजरीवाल ने एक अर्जी हाईकोर्ट में दाखिल की जिस पर सुनवाई हुई. कोर्ट में दाखिल अर्जी में केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट ED को आदेश दे कि वह उनपर कोई कार्यवाही नहीं करेगी. वहीं, कोर्ट ने कहा कि यदि केजरीवाल के खिलाफ सबूत है तो वह पहले हमे दिखाएं ,जबकि जवाब में ED ने कह कि हमारे पास पर्याप्त सबूत है. सुनवाई के दौरान ही जजों ने ED से फाइलें मंगवाई है और उसे देने को कहा है.
केजरीवाल को ED ने आज बुलाया था
बता दें कि, केजरीवाल को आज ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने पहले ही कोर्ट में अर्जी दाखिल कर फर्जी गिरफ्तारी को लेकर अंदेशा जताया था. केजरीवाल ने कहा कि अगर कोर्ट से उन्हें आश्वासन मिल जाए कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी तो वह ED के सामने पूछताछ के लिए हाजिर हो जाएंगे.
अब तक मिले 9 समन..
बता दें कि अब तक कुल 9 समन भेजे जा चुके हैं. नवंबर 2023 से उन्हें लगातार समन भेजने का सिलसिला शुरू हुआ था और अभी भी यह जारी है .जबकि पार्टी नेताओं की तरफ से यह कई बार कहा जा चुका है कि बीजेपी केजरीवाल की जबरन गिरफ्तारी करवाना चाहती है.
किसी भी समन में नहीं हुए पेश
गौरतलब है कि ED के द्वारा भेजे गए किसी भी समन पर केजरीवाल उसके सामने पेश नहीं हुए हैं. जबकि हर बार उन्हें फर्जी बताया है. बताया कि यह समन राजनीति से प्रेरित है. वहीं, अब किसी भी समन पर पेशी न होने के बाद ED कोर्ट पहुंच गई है जबकि पिछले शनिवार को केजरीवाल को एक अदालत से जमानत मिल गई है.
अब आप यहां ले पाएंगे Free IPL का मजा, जानें कैसे ?
ED – CBI कर रही जांच-
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED – CBI मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है. इस मामले में पहले से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में बंद है.वहीं, उनके साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जेल में है.