International Picnic Day पर जाने परिवार के साथ क्यों मनाना चाहिए पिकनिक ?

0

एक समय था जब पिकनिक का दौर चला करता था. लोग गर्मियों की छुट्टियों या किसी लम्बे वीकेंड के मौके पर परिवार के साथ पिकनिक मनाने जाया करते थे. इस दौरान बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी मिलकर मौज-मस्ती,खेलना – कूदना और चुटकुले और अंताक्षरी वगैरह खेल कर दिन बताते रहे. यह एक बेहतरीन एक्टिविटी भी होती है. लेकिन समय के साथ व्यवस्तख होती जाती जिंदगी में पिकनिक का दौर खत्म सा हो गया है, अब लोगों के पास समय ही नहीं है कि, वे अपने परिवार के लिए कुछ समय निकालें.

हालांकि, आपको महीने में एक बार परिवार के साथ पिकनिक पर जरूर जाना चाहिए. पिकनिक वह खास समय होता है जब आप अपने परिवार के साथ कुछ समय बीताते हैं. ऐसे में आज इंटरनेशनल पिकनिक दिवस (International Picnic Day) पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि, आखिर पिकनिक क्यों मनाना चाहिए?

पिकनिक दिवस का इतिहास

यदि पिकनिक दिवस के इतिहास पर नजर डालें तो, 1800 के दशक में इंग्लैंड की पिकनिक बहुत मशहूर हुई, जिसमें खाने-पीने की बहुत सी चीजें शामिल थीं. फिर कुछ ही समय में पिकनिक आम लोगों के बीच लोकप्रिय होती चली गयी. इसके बाद साल 2009 में पुर्तगाल में पिकनिक पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया था. माना जाता है कि, पिकनिक में उस समय 22 हजार 232 लोग शामिल हुए थे, उस समय सबसे पहले तो, सभी लोगों को पहले गिना गया और फिर उनके हाथों पर बैंड लगाया गया, ताकि सभी को सही गिनती मिल सके और कोई भी छूट न जाए.

इसके अलावा, यह सबसे बड़ी पिकनिक का रिकॉर्ड भी है. बस तभी से भारत सहित पूरी दुनिया में अपने दोस्तों, परिवार और मित्रों के साथ प्राकृतिक जगहों पर जाकर आराम से पिकनिक मनाना शुरू हुआ. आज, लोग पिकनिक के दीवाने हो गए हैं, जो कुछ दिनों पहले तैयारी करते हैं और प्रकृति के बीच चादर बिछाकर एकसाथ बैठकर भोजन और पिकनिक का लुफ्त लेते हैं.

Also Read: बरसात में सीलन और टपकती छत बनती है मुसीबत तो, इस मानसून से पहले करले ये काम

क्यों मनाना चाहिए बच्चों को पिकनिक ?

1) दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक पर जाने से संबंध बेहतर होते हैं, पिकनिक पर जाते समय आपके कजिन भाई-बहनों से आपका रिश्ता स्ट्रॉन्ग हो जाता है. साथ ही, ये सुंदर यादें बनाने का एक अच्छा तरीका है.

2) आजकल के बच्चे छुट्टियों में अपना ज्यादातर समय गैजेट्स के साथ बिताते हैं, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य खराब हो जाता है. हालाँकि, बाहर समय बिताने से सभी का मनोबल बढ़ता है, ऐसा करने से तनाव कम होता है और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है.

3) एक छुट्टी लेकर प्रकृति से जुड़ने के लिए पिकनिक पर जाना चाहिए, नियमित पिकनिक की योजना बनाना बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाता है और पर्यावरण से नई बातें सीखता है.

4) काम और थकान से दूर ताजी हवा में सांस लेने से शरीर और दिमाग को आराम मिलता है, जो हर दिन हर व्यक्ति को करना चाहिए.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More