क्यों चार्जर की तार होती है छोटी? बड़े तार से होता है नुकसान, इन कारणों से होती है स्लो चार्जिंग
हमें हमेशा से कम से काम समय में अच्छे नतीजें चाहते है और हमेशा जल्दबाजी में रहते है। जिसका अंदाजा हम स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को चार्ज करते वक्त देख सकते है। हम हमेशा चाहते है कि चार्जर हमारे गेजेट्स को जल्द ऐसे जल्द चार्ज कर दे। हालांकि, बाजार में इस समय कई चार्जर मौजूद हैं, जो फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इन चार्जर की मदद से हम अपने डिवाइस को 10 से 15 मिनट चार्ज करके घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह इतना आसान नहीं है।
फास्ट चार्जर होने के बावजूद कई बार हमें अपने डिवाइस को चार्ज करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसके कई कारण हैं। इसमें केबल की क्वालिटी, चार्जिंग केबल के अंदर तारों की गेज/मोटाई और पावर एडॉप्टर शामिल हैं। ये सभी आपके डिवाइस की चार्ज होने की गति को कम कर सकते हैं। इसके अलावा डिवाइस चार्ज करने वाले वायर की लंबाई भी चार्जिंग स्पीड को स्लो कर सकती है. ऐसे में इसको नजरअंदाज न करें।
गौरतलब है कि चार्जिंग केबल में मौजूद इलेक्ट्रिकल कंडक्टर कुछ स्तर पर रसिस्टेंट (इलेक्ट्रिक करंट के प्रवाह के विपरीत) प्रदान करते हैं। ऐसे में तार जितना लंबा होता है, प्रतिरोध उतना ही अधिक होता है और नतीजन आपके डिवाइस में कम इलेक्ट्रिक करंट सप्लाई होता है। ऐसे में चार्जर के साथ आने वाली छोटी वायर आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। यह लंबे वायर की तुलना में तेजी से डिवाइस चार्ज करते हैं।
XDA डेवलपर्स के सदस्य ने किया प्रयोग…
बता दें कि प्रसिद्ध XDA डेवलपर्स फोरम के एक सदस्य इब्लो ने एक ही निर्माता से लेकिन अलग-अलग लंबाई के 3 वायर का उपयोग करके एक प्रयोग किया और क्रमशः 12, 36, और 72-इंच-के अलग-अलग पावर एडॉप्टर लिए. साथ ही केबल भी एक ही तार/मैटेरियल की यूज की। सभी वायर एक ही गेज/मोटाई के थे।
छोटी केबल से तेज होगा चार्ज…
उन्होंने एक ही डिवाइस को चार्ज करने के लिए तीन केबलों का इस्तेमाल किया पाया कि केबल जितनी छोटी होगी, चार्ज उतना ही तेज होगा। ऐसे में अब आप जब भी अपने डिवाइस के लिए चार्जर खरीदें, तो इस बात का ध्यान रखें कि लंबे तार लेने से फोन तेजी से चार्ज नहीं होता है।
Also Read: भारत में जल्द रिलीज होगा सैमसंग का ये फोन, देखें फीचर्स