Mahatma Gandhi Death Anniversary : महात्मा गांधी जी के पुण्यतिथि के दिन क्यों मनाया जाता है शहीद दिवस, जानें इसका इतिहास

0

देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जी की 30 जनवरी को पुण्यतिथि मनाया जाता है। गांधी जी को उनके शख़्सियत, योगदान के लिए महात्मा गांधी, बापू जैसे नमो से संबोधित किया जाता था। वे सदा सत्य और अहिंसा से मार्ग पर चलते थे। उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए सत्य और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल की। ‘अहिंसा परमो धर्म:’ का उनका संदेश पुरी दुनिया में मशहूर है। भारत ही नहीं विदेशों तक लोग किसी आंदोलन या प्रदर्शन के लिए अंहिसा के मार्ग को अपनाते हैं। भारत को आजादी दिलाने के कुछ समय बाद ही महात्मा गांधी का निधन हो गया। 30 जनवरी 1948 को शाम की प्रार्थना के बाद बिड़ला हाउस में नाथूराम गोडसे ने गांधीजी को गोली मार दी। इतिहास में यह दिन काले अक्षरों से दर्ज हो गया। आइए जानते हैं 30 जनवरी का इतिहास, महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अलावा क्यों खास है ये दिन।

भारत में 30 जनवरी के दिन को महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक आधार से बहुत ही खास बताया गया है इस दिन भारत ने कई महान शख्सियत का निधन हुआ है।

-देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का निधन 30 जनवरी 1948 को हुआ।

-30 जनवरी 1530 को मेवाड़ के राणा संग्राम सिंह का निधन।

-1960 में प्रसिद्ध लेखक, कवि, भाषाविद और सम्पादक नाथूराम प्रेमी का निधन।

-1960 में ही भारत के एक अर्थशास्त्री जे.सी. कुमारप्पा का निधन।

-1968 को हिन्दी साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी का निधन।

क्यों मनाते हैं 30 जनवरी को शहीद दिवस…

हर साल आज ही के दिन यानि 30 जनवरी को पूरे देश में शहीद दिवस मनाता है। इस दिन दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी जी की समाधि स्थल पर भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पहुंचते हैं और स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी के योगदान की स्मृति में श्रद्धांजलि देते हैं। साथ ही देश के सशस्त्र बलों के शहीदों को भी इस दिन सलामी दी जाती है। देशभर में बापू की स्मृति और शहीदों के योगदान के लिए दो मिनट का मौन रखा जाता है।

विशेष दिवस के तौर पर 30 जनवरी

-महात्मा गांधी स्मृति दिवस

-शहीद दिवस

-राष्ट्रीय सर्वोदय दिवस

-अंतरराष्ट्रीय सर्वोदय दिवस

-नशा मुक्ति संकल्प और शपथ दिवस

-कुष्ठ निवारण दिवस

23 मार्च के शहीद दिवस से अंतर

भारत में दो दिन शहीद दिवस के तौर पर मनाते हैं। 23 मार्च को भी शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और 30 जनवरी को भी। हालांकि दोनों ही दिनों को शहीद दिवस मनाने का एक बड़ा अंतर है। 30 जनवरी को बापू की हत्या की गई थी। वहीं 23 मार्च 1931 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। इसलिए 23 मार्च को अमर शहीदों को नमन करते हुए अमर शहीद दिवस मनाते हैं।

Also Read: आखिर क्या था बंगाल गजट (Hicky’s Gazette) ? जानें, भारतीय पत्रकारिता जगत से इसका क्या है संबंध ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More