क्यों मनाया जाता है रक्तदाता दिवस, जानिए इस दिन से जुड़ा इतिहास…
खून की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है. हमारे शरीर को ठीक ढंग से काम करने के लिए खून की जरूरत होती है. खून की जरा सी भी कमी या खून का गाढ़ा या पतला होना हमारे शरीर में दिक्कतें पैदा कर देता है. और जीवन भी खतरे में आ जाता है। ऐसे में स्वस्थ लोगों से जरूरतमंदों को रक्तदान करने की अपील की जाती है. रक्तदान के इसी महत्व को बताने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस यानी कि वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है. ताकि समय पर लोगों को ब्लड की आपूर्ति की जा सके और लोगों को खून की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।
विश्व रक्तदाता दिवस का इतिहास…
वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की शुरुआत साल 2004 में डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने की थी। इसी दिन 1930 में वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ब्लड ग्रुप सिस्टम के बारे में लोगों को बताया था। ब्लड ग्रुप का पता लगाने के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार भी दिया गया था। डब्ल्यूएचओ ने उन्हें समर्पित करते हुए 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का फैसला किया और तब से हर साल इसी दिन विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।
विश्व रक्तदाता दिवस का महत्व…
रक्तदान महादान यह बात हम सालों से सुनते आ रहे हैं. और जीवन में रक्तदान बहुत जरूरी होता है. क्योंकि यह ना सिर्फ जरूरतमंदों के लिए बल्कि डोनर के लिए भी फायदेमंद होता है. कई बार ऐसी समस्याएं भी आ जाती है. कि तुरंत मरीज को खून की जरूरत होती है. ऐसे में रक्तदान बहुत जरूरी होता है. जीवन को बचाने के लिए, सर्जरी के दौरान, कैंसर के उपचार में, क्रॉनिक बीमारियों के उपचार में और अन्य स्वास्थ्य संबंधी खतरों के लिए रक्तदान जरूरत पड़ सकती है. इसी महत्व को बताने के लिए हर साल विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है ।
विश्व रक्तदाता दिवस2023 थीम…
विश्व रक्तदाता दिवस को हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल वर्ल्ड ब्लड डोनर डे की थीम (give blood, give plasma, share life, share often) यानी कि “रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन शेयर करो, अक्सर शेयर करो” रखी गई है. जिसके तहत लोगों को खून और प्लाज्मा दिए जाने को लेकर जागरूक किया जाएगा।
रक्तदान के फायदे-
दिल की सेहत के लिए अच्छा…
जब आप खून डोनेट करते हैं. तो इस दौरान पूरे शरीर को एक के ब्लड सर्कुलेशन को एक नया स्टार्ट मिलता है. जिससे दिल के काम काज की गति बेहतर होती है।
कई बीमारियों की हो जाती है जांच…
दरअसल, जब आप खून देने जाते हैं. तो पहले आपके खून का चेकअप होता है. इस दौरान पता चल सकता है किआपको कोई बीमारी तो नही है।
गंभीर बीमारियों से बचाव…
जब आप रक्तदान करते हैं. तो आपका गंभीर बीमारियों से बचाव होता है, जैसे कैंसर के कई प्रकारों से आपका बचाव हो सकता है।
ब्लड सेल प्रोडक्शन को बढ़ाता है
जब आप खून दान करते हैं. तो ये ब्लड सेल प्रोडक्शन को बढ़ाता है. इस प्रकार से ये आपके शरीर में खून बनाने की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करता है।
हेल्दी लिवर के लिए…
जब आप ब्लड डोनेट नहीं करते और शरीर में आयरन ज्यादा जमा होने लगता है. तो ये लिवर को डैमेज कर सकते हैं और इंफेक्शन का कारण बन सकता है. इसलिए हेल्दी लिवर के लिए ब्लड़ डोनेट करें।
मानसिक सेहत के लिए फायदेमंद…
मानसिक सेहत के लिए ये काम करना हर प्रकार से फायदेमंद है. ये आपके मन को शांत करने के साथ स्ट्रेस फ्री की भावना देता है जिससे आप मानसिक रूप से बेहतर महसूस कर सकते हैं।
रक्तदान करने से पहले ध्यान रखें ये बातें…
1- रक्तदान करने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. पानी पीते रहने और शरीर हाइड्रेटेड रहने पर सेहत अच्छी रहती है।
2- अगर आप रक्तदान कर रहे हैं तो आयरन से भरपूर चीजों का सेवन करें. इससे हीमोग्लोबिन लेवल मेंटेन होता है।
3- ब्लड डोनेट करने से पहले या एक दिन पहले भी शराब या किसी और मादक पदार्थ का सेवन ना करें।
4- ब्लड डोनेट करने से 72 घंटे पहले तक आपको सर्दी-जुकाम ना हो इसका ध्यान रखें।
5- अगर आपका डोनर आइडेंटिटी कार्ड बना हुआ है तो इसे साथ लेकर जाना ना भूलें. इसके अलावा अपना आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र साथ लेकर जाएं।
6- रक्तदान करने के 5 मिनट बाद तक जस का तस लेटे रहें. एकदम से उठने की या हड़बड़ी करने की कोशिश ना करे।
7-ब्लड डोनेट कर देने के 24 घंटे बाद तक बैलेंस्ड मील लें. जिससे शरीर में कमजोरी ना हो और आपकी तबीयत सही रहे।
read also-हनी ट्रैप गैंग के जाल में फसें पुलिस और कारोबारी, पहले मीठी बातें और फिर न्यूड वीडियो कॉल…