दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने में आतिशी की सबसे ज्यादा चर्चा क्यों….
तीसरी महिला सीएम बन सकती हैं आतिशी
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने सार्वजनिक मंच से अपने इस्तीफे का एलान कर दिया है. उन्होंने कहा था की वह दो दिन बाद यानि 17 सितम्बर को अपने सीएम पद से इस्तीफ़ा देंगे जिसके बाद से दिल्ली की सियासी राजनीति में उबाल मचा हुआ है. चर्चा चल रही है की केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली की कुर्सी का ताज किसके सर सजेगा.
सीएम केजरीवाल ने क्या कहा ?…
गौरतलब है की जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बाद में पार्टी दफ्तर में जाकर एलान किया की वह ” दो दिन बाद अपने सीएम पद से इस्तीफ़ा दूंगा.” उन्होंने रविवार को कहा कि मैं आज से दो दिन बाद इस्तीफ़ा दूंगा और दिल्ली की कुर्सी पर तब तक नहीं बैठूंगा, जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है कि- केजरीवाल ईमानदार है या गुनहगार. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मनीष भी तब तक कोई पद नहीं लेंगे जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती.
दिल्ली के सीएम की रेस में कौन ?…
केजरीवाल और मनीष के सीएम पद की रेस से बहार होने के बाद अब चर्चा है की इन दोनों नेताओं के पद न लिए जाने के बाफ दिल्ली की कुर्सी किसे मिलेगी. अब चर्चा है की केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब विधायक दल की बैठक होगी तो किसे विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इन सभी चर्चाओं के बीच पार्टी के चार नेताओं के नाम सबसे आगे है. कहा जा रहा है कि- पार्टी आतिशी मर्लेना, सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय का नाम अभी सबसे आगे है.
सीएम बनना जरूरी नहीं दिल्ली का विकास जरूरी….
केजरीवाल के इस्तीफे की चर्चा के बीच आतिशी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे सीएम बनने से ज्यादा दिल्ली के विकास कि जरूरत है. इतना ही नहीं केजरीवाल के इस्तीफे पर बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने अभी तक एक भी न भ्रष्टाचार किया है और न ही करेंगे. देश की अदालत ने केजरीवाल को जमानत दे दी है और अब जनता तय करेगी की केजरीवाल ईमानदार है या गुनहगार.
ALSO READ : कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? इन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा…
ALSO READ: उद्घाटन से पहले बदला नाम, अब वंदे मेट्रो नहीं बल्कि नमो भारत रैपिड…
सीएम पद की लिए आतिशी ही क्यों ?…
गौरतलब है कि हाल ही में स्वतंत्र दिवस पर जेल में रहने कि चलते केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम में ध्वजारोहण को लेकर आतिशी के नाम की सिफारिश की थी. इसके लिए उन्होंने दिल्ली की उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी लेकिन उनकी सिफारिश ख़ारिज कर दी गयी थी. इतना ही नहीं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिस घर में रहते हैं वह आतिशी के नाम पर है.
दिल्ली कि तीसरी महिला सीएम बन सकती हैं आतिशी…
अगर आम आदमी पार्टी सीएम पद की लिए आतिशी का नाम आगे करती है तो दिल्ली को तीसरी महिला सीएम मिल सकती है. इससे पहले दिल्ली को दो महिला सीएम मिल चुकी है, जिसमें कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा की सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.