भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने पकड़ा था जिसका हाथ, जानिए उस एक्ट्रेस के बारे में

0

बीते 7 सितंबर, 2022 से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय तेलंगाना पहुंच चुकी है. ये यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की है. इस दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग रंग नजर आ रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसको लेकर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी नेत्री प्रीति गांधी ने यात्रा से जुड़ी एक फोटो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था. इसमें राहुल गांधी तेलुगु एक्ट्रेस पूनम कौर का हाथ पकड़े हुए हैं.

दरअसल, प्रीति गांधी ने राहुल गांधी और पूनम कौर की फोटो को ट्वीट किया. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘अपने परदादा के पदचिन्हों पर चलते हुए !!’

इसके बाद फोटो पर बवाल मच गया. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं व अन्य कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेत्री को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

पूनम कौर ने भी प्रीति गांधी के ट्वीट का पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट कोट करते हुए लिखा

‘यह बिल्कुल आपका अपमान है, याद रखें प्रधानमंत्री ने नारीशक्ति के बारे में बात की थी. मैं लगभग फिसल गई और गिर गई, इस तरह सर ने मेरा हाथ पकड़ लिया.’

जानिए कौन है पूनम कौर…

पूनम कौर तमिल और तेलुगु फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस हैं. अब तक कई अच्छी-अच्छी फिल्मों में अभिनय किया है. पूनम कौर का जन्म हैदराबाद में हुआ. स्कूल की पढ़ाई के बाद पूनम नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है. पूनम कौर ने वर्ष 2006 में फिल्मों में डेब्यू किया था.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Poonam Kaur
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Poonam Kaur

 

पूनम कौर अब तक नेंजीरुक्कम वरई, शौर्यम, बंधु बालगा, विनयाकुडु, उन्नईपोल ओरुवन जैसी अच्छी फिल्में कर चुकी हैं. पूनम कौर तेलुगु फिल्म के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वर्ष 2016 में वो ‘जुनूनियत’ में नजर आई थीं. इसके अलावा वो तीन देव में भी काम कर चुकी हैं.

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Poonam Kaur
Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Poonam Kaur

 

भारत जोड़ो यात्रा में क्यों हुईं शामिल…

बता दें पूनम कौर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं. पूनम कौर सबसे पहले तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) में थीं. लेकिन अब वो कांग्रेस पार्टी की मेंबर हैं. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू वर्ष 2017 में अपनी सरकार के दौरान पूनम कौर को स्टेट हैंडलूम का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया था.

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने लगाई दौड़, फिटनेस की हुई तारीफ, किया डांडिया डांस

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More