कोरोना पर WHO का चौंकाने वाला दावा, दुनिया में हर 10 में से एक व्यक्ति वायरस से संक्रमित
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लीडर्स ने आयोजित एक विशेष बैठक में कहा कि दुनिया भर में दस में से कोई एक कोविड-19 के संपर्क में आया हो सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में शामिल एक शीर्ष अधिकारी ने अनुमानित ढंग से बताया कि दुनिया की आबादी का एक बड़ा हिस्सा जोखिम में है।
3.5 करोड़ से अधिक लोगों के संक्रमित होने के साथ ही आगे चलकर यह आंकड़ा 80 करोड़ के पास पहुंच सकता है।
विशेषज्ञों की तरफ से लंबे समय से ही यह कहा जाता रहा है कि पुष्ट मामलों की वास्तविक संख्या के बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
संगठन के मुख्यालय जेनेवा में इस बैठक को आयोजित किया गया, जिसमें इस वैश्विक महामारी का दुनिया पर प्रभाव जैसे मुद्दे पर बात की गई।
दुनियाभर में कोरोना का कहर बरकरार-
दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की संख्या 3.53 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 1,042,600 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
कुल मामलों की संख्या 35,396,981 रही और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,042,679 हो गई।
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के गंभीर रोगियों पर डॉक्टरों ने जताई चिंता
यह भी पढ़ें: कोविड-19 के चलते अर्थव्यवस्था पर आए प्रभाव धीरे-धीरे कम होंगे: RBI गवर्नर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]