…यह कौन तय करेगा, कौन पांडव और कौन कौरव – अखिलेश
योगी आदित्यानाथ ने बयान दिया था कि पांडव ने तो पांच गांव मांगे थे, हम तो...
Varanasi: वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी ( samajwadiparty) के मुखिया अखिलेश यादव ( akhileshydav) ने गुरुवार को बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कौन तय करेगा कि पांडव कौन और कौरव कौन है. संख्या बल पर देखा जाये तो बीजेपी ( BJP) अपने को सबसे बड़ी पार्टी कहती है. बीजेपी तोड़ना जानती है, किसको कब लेना है, कैसे बेइमानी करनी है, सब जानती है.
कानून व्य्वस्थाष के सवाल पर कहा कि न्यूज कंट्रोल के बावजूद उत्तरप्रदेश में अपराध एवं भ्रष्टाचार में वृद्धि हुई है. एक लाख किसानों ने आत्महत्या कर ली है. क्या फायदा ऐसी डबल इंजन सरकार का जब आयु दोगुनी न हो. नौजवान मजबूर है इजराइल जाकर नौकरी करने के लिये. वह भी ऐसे में जब वहां वार चल रहा है. आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने बयान दिया था कि पांडव ने तो पांच गांव मांगे थे, हम तो तीन स्थान की मांग कर रहे हैं.
महंत की माता के निधन पर जताया शोक
सपा के राष्ट्रीय अध्यपक्ष अखिलेश यादव 8 फरवरी की दोपहर निजी विमान से वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सड़क मार्ग से संकट मोचन मंदिर के मुख्य महंत विशम्भरनाथ मिश्रा के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उनकी माता के निधन पर शोक जताया. भदैनी स्थित महंत के आवास से पूर्व सीएम अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं के साथ ब्रह्मानंद कालोनी स्थित पूर्व विधायक पूनम सोनकर के आवास पर गये. वहां पूनम उनके बेटे के शादी समारोह में शिरकत किया. इसके बाद राजातालाब में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल के पुत्र आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे. वर और वधू समेत परिजनों से मुलाकात करेंगे.
Delhi: दिल्ली में निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन की दीवार गिरी
वाराणसी समेत पूर्वांचल का मिजाज भांपा
सपा सुप्रीमो विधायक, एमएलसी, पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. कई कार्यकर्ताओं से एयरपोट पर भी मिले और बनारस में लोकसभा चुनाव को लेकर मिजाज भी भांपा. इसके अलावा कार्यक्रमों के बीच चुनाव के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की. शाम पांच बजे वह वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. पूर्व सीएम के आगमन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. एयरपोर्ट से लेकर नदेसर, भदैनी, लंका, नरिया में जगह जगह उनका स्वागत किया गया. वहीं प्रशासन ने भी तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था.