कौन बनेगा राजस्‍थान का सीएम, 10 दिन बाद भी सस्‍पेंस कायम

आज हो सकता है राजस्थान के सीएम का ऐलान? -

0

राजस्थान: पांच राज्यों में हुए विधानसभा नतीजों के आये 10 दिन हो चुका है लेकिन अभी तक प्रदेश में सीएम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. बता दें कि आज विधायक दल की होने वाली बैठक में इसका फैसला होने के साथ राजस्थान को न्यू सीएम मिल जायेगा. आपको बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायक आज पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे और संभवत: विधायक दल का नेता चुनेंगे. इसके बाद कई दिनों से चल रही अटकलें खत्म हो जाएंगी कि मुख्यमंत्री कौन होगा.

रक्षा मंत्री समेत दो पर्यवेक्षक बैठक में होंगे शामिल-

आपको बता दें कि विधायक दल की बैठक में रक्षामंएत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के नियुक्त किये गए दो पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडे शामिल होंगे और विधाक दल का नेता चुनेगें. जानकारी के मुताबिक यह बैठक आज शाम 4 बजे आहूत होगी जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगें और विधाल दल का नेता चुनेंगें.

आज हो सकता है राजस्थान के सीएम का ऐलान? –

बीजेपी के राज्य महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने कहा,”बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों का पंजीकरण दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.”

क्या वसुंधरा का सिर फिर सजेगा ताज?

राजस्थान में 25 नवंबर को हुए चुनाव में 199 सीटों में से 115 सीटें जीतकर भाजपा पिछले हफ्ते सत्ता में लौट आई और अब सवाल है कि आखिर प्रदेश का सीएम कौन होने वाला है. दो बार की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जिन्होंने विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के बेहतरीन कैंपेन किया, मुख्यमंत्री पद के अहम दावेदारों में से हैं. 70 वर्षीय पिछले दो दशकों से राजस्थान में भाजपा का चेहरा और पांच बार संसद सदस्य रही हैं.

सामान्य वर्ग से सीएम का होना तय

छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग के नेता को सीएम बनाया गया है. ऐसे में अब प्रबल संभावनाएं बन गई है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री सामान्य वर्ग से होगा. यानी ब्राह्मण, वैश्य या राजपूत समाज के किसी नेता को राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में पुरुष मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. ऐसे में राजस्थान में महिला मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं भी ज्यादा बढ़ गई है.

Randeep-Lin Wedding Reception : रणदीप – लैशराम के वेडिंग रिशेप्सन की तस्वीरें पर फैन्स ने फिर लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें

राजस्थान सीएम के लिए यह प्रबल दावेदार

राजस्थान में प्रचंड जीत के बाद सभी की निगाहें अब बीजेपी पर है कि राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री के लिए किसके नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र शेखावत और बाबा बालक नाथ सहित कई नेताओं का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं अर्जुनराम मेघवाल, सीपी जोशी, अश्वनी वैष्णव के नामों की भी चर्चा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More