कौन है समर सिंह! आकांक्षा दुबे केस में हुआ गिरफ्तार, मां ने की थी इंसाफ की मांग
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होने के एक दिन बाद ही पुलिस ने उन्हें दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला से गिरफ्तार कर लिया है. 26 मार्च को आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से लगातार पुलिस समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को ढूंढ़ रही थी. समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद के राजनगर इलाके से गिरफ्तार किया है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे की तहरीर पर पुलिस ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से भोजपुरी इंडस्ट्री में शौक का मोहोल है. पिछले 11 दिनों से पुलिस के साथ लुक्का-चुप्पी का खेल कर रहा भोजपुरी सिंगर समर सिंह आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया, बताया जा रहा है कि वह विदेश भागने की फ़िराक में था. आज उन्हें कोर्ट में पेश कर वाराणसी लाया जाएगा.
कौन है समर सिंह…
12 जून 1989 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जन्में समर सिंह आज भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना मान हैं. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई आजमगढ़ से ही पूरी की. गानें का शौक बचपन से था तो वह साथ में छोटे मोटे लाइव शो भी किया करते थे. धीरे-धीरे भोजपुरी इंडस्ट्री में पैर जमाए और प्रसिद्ध भोजपुरी सिंगर बन गए.
बताया जा रहा है कि सिंगर समर सिंह एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड थे और दोनों में काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था. एक्ट्रेस ने 14 फरवरी 2023 को समर सिंह के साथ दो पोस्ट किए थे. एक में दो तस्वीरें थीं, जिसमें वह समर सिंह को प्यार भरी निगाहों के साथ देख रही थीं और कैप्शन में लिखा था हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. वहीं, दूसरे पोस्ट में भी दोनों कोजी-कोजी पोज दे रहे थे. हालांकि, कभी समर सिंह ने अपनी तरफ से आकांक्षा संग रिश्ते पर बात नहीं की और न कभी सोशल मीडिया पर ऐसा जाहिर होने दिया. आकांक्षा दुबे भोजपुरी सिंगर समर सिंह के साथ कई रील्स शेयर करती थीं. उनके साथ उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम भी किया है.
मां मधु ने लगाई थी इंसाफ की गुहार…
घटना के अगले दिन सुबह 10 बजे आकांक्षा की मां मधु दुबे, चाचा मुन्ना दुबे और छोटा भाई सारनाथ थाने पहुंचे. यहां मां ने रो-रोकर इंसाफ की मांग की और भोजपुरी के सफल गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर बेटी को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही साथ 5 करोड़ रुपये न देने की तहरीर दी और न्याय की मांग की. मां मधु दुबे ने पुलिस को चेताया की जबतक हमारी एफआईआर दर्ज नहीं होती हम थाने से नहीं जाएंगे चाहे हमें अपनी जान हो क्यों न देनी पड़े.
आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. उनके गले में फांसी का फंदा लगा पाया गया था. इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं.
Also Read: अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मौत केस में बड़ी कामयाबी, भोजपुरी सिंगर समर सिंह गिरफ्तार