कौन हैं पीके रोजी? जिनका डूडल दिखा रहा गूगल, जानें इनके जीवन खास बातें
गूगल ने आज मलयालम की पहली महिला अभिनेत्री के 120वें जन्मदिन के अवसर पर एक खास तरह का गूगल डूडल तैयार किया हैं. आज ही के दिन 1903 में रोज़ी का जन्म केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ था.
ऐसे समय में जब समाज के कई वर्गों में परफॉर्मिंग आर्ट्स को बुरा माना जाता था, विशेष रूप से महिलाओं के लिए, तब रोजी ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) में काम करने के साथ इन बाधाओं को तोड़ा. हालांकि उनके पूरे जीवन में कभी उनके काम को लेकर उन्हें सराहा नहीं गया लेकिन आज भी उनकी कहानी कई लोगों को प्रेरणा देती है. चलिए जानते हैं पीके रोजी के जिन्दगी की कुछ अनसुनी कहानियों के बारे में.
Today's #GoogleDoodle honors the birthday of P.K. Rosy, the first female lead to be featured in Malayalam cinema.
Learn more about her life —> https://t.co/ONuLrtfseV pic.twitter.com/y2JZSYmeDs
— Google Doodles (@GoogleDoodles) February 9, 2023
ये बात ऐसे समय के ही है जब समाज के कई वर्गों में कला प्रदर्शन को बुरा माना जाता था, विशेष तौर पर महिलाओ के लिए तब रोजी ने मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) में काम करने के साथ इन बाधाओं को तोड़ा. हालांकि उनके पूरे जीवन में कभी उनके काम को लेकर उन्हें सराहा नहीं गया लेकिन आज भी उनकी कहानी कई लोगों को प्रेरणा देती है.आइए जानते है थोड़ा पीके रोजी के जिन्दगी की कुछ अनसुनी कहानियों के बारे में.
साइलेंट मलयालम फिल्म से की शुरुआत…
पीके रोज़ी 1928 में एक साइलेंट मलयालम फिल्म विगाथाकुमारन (द लॉस्ट चाइल्ड) की लीड फीमेल थीं. वह मलयालम सिनेमा की पहली एक्ट्रेस और भारतीय सिनेमा की पहली दलित अभिनेत्री थीं. फिल्म में उन्होंने एक नायर महिला सरोजिनी की भूमिका निभाई थी.जब फिल्म रिलीज हुई तो कथित तौर पर एक दलित महिला के उनकी भूमिका निभाने के कारण एक समुदाय के लोग काफी क्रोधित हुए थे और उच्च जाति के लोगों ने उनके घर को जला दिया था.
लॉरी ड्राइवर से शादी कर बिताया जीवन…
अपनी जान बचाने के लिए रोज़ी एक लॉरी में बैठकर भाग गईं जो तमिलनाडु की ओर जा रही थी. इसके बाद उन्होंने लॉरी चालक केशवन पिल्लई से शादी की और अपना जीवन ‘राजम्मल’ के रूप में बिताया. रोजी कभी प्रसिद्धि के लिए नहीं उठीं और इसके बजाय अभिनय के अपने पिछले जीवन से अलग रहीं. मलयालम सिनेमा में महिला एक्ट्रेस के एक सोसाइटी ने खुद को पीके रोजी फिल्म सोसाइटी का नाम दिया.
Also Read: LAYOFF: DISNEY करेगा हजारों कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या है कारण