कौन है पत्रकार अभिसार शर्मा ? ‘न्यूज़क्लिक’ में चीन के लिए पेड न्यूज चलाने का आरोप
पत्रकार अभिसार शर्मा का नाम पत्रकारिता के क्षेत्र में अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अभिसार शर्मा को न्यूज़क्लिक के साथ जोड़कर देखा जाता है। आज अभिसार शर्मा की तुलना पत्रकार रवीश से की जाती है। जिसकी वज़ह है कि अभिसार शर्मा भी रवीश की तरह बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। अभिसार शर्मा न्यूज़क्लिक से पहले कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। पत्रकारिता में इनकी उड़ान काफी लम्बी है।
अभिसार शर्मा का NewsClick सस्पेंड
‘NewsClick’ पर दिखाई देने वाले पत्रकार अभिसार शर्मा इन दिनों विवादों में फंस गए हैं। न्यूज क्लिक पर चीन के लिए फंडिंग लेकर न्यूज पेड चलाने का आरोप है। शनिवार को अभिसार शर्मा के न्यूज क्लिक पर ट्विटर मालिक एलन मस्क ने भी एक्शन ले लिया। न्यूज क्लिक के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड कर दिया गया है। एलन मस्क के स्वामित्व वाले ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) ने ‘न्यूज़क्लिक’ के हैंडल अकाउंट को निलंबित कर दिया है।
न्यूज़क्लिक पर चीन से फंडिंग का आरोप
न्यूज क्लिक मीडिया संस्थान पर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ‘न्यूज़क्लिक’ के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के एक दिल्ली स्थित फ़्लैट को ED ने जब्त किया है। ‘न्यूज़क्लिक’ पर ईडी ने आरोप लगाया है कि मीडिया संस्थान चीन के लिए पेड न्यूज दिखाकर भारत सरकार को नुकसान पहुँचा रहा है। हालांकि संस्थान ने चीन से फंडिंग लेने के आरोपों को गलत बताया है। पर इस मामले में सबसे ज्यादा चर्चा पत्रकार अभिसार शर्मा की हो रही है। आइए जानते हैं कि अभिसार शर्मा कौन है और कैसे पत्रकारिता में यहां तक पहुँचे हैं।
अभिसार शर्मा का पत्रकारिता का सफ़र
हिंदुस्तान टाइम्स से की थी पत्रकारिता शुरू
पत्रकारिता में अपना डिप्लोमा पूरा करने के बाद अभिसार शर्मा ने किसी भी मीडिया आउटलेट से जुड़ने से पहले हिंदुस्तान टाइम्स, ऑल इंडिया रेडियो और ऑब्जर्वर के लिए फ्रीलांस काम किया। अभिसार ने 1995 में भारत की पहली स्वतंत्र समाचार और करंट अफेयर्स पत्रिका, न्यूट्रैक में एक प्रशिक्षु रिपोर्टर के रूप में काम करना शुरू किया।
बीएजी फिल्म के लिए किया था काम
1996 में अभिसार ने एक प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में बीएजी फिल्म्स में शामिल हुए। प्रोडक्शन कंपनी विभिन्न टेलीविजन चैनलों के लिए मनोरंजन, समाचार और करंट अफेयर्स पर आधारित कार्यक्रमों के निर्माण के लिए समर्पित है।
1996 में जी न्यूज से जुड़े थे अभिसार
पत्रकार अभिसार ने ज़ी न्यूज़ के साथ भी कम किया है।1996 में एक रिपोर्टर के रूप में उन्होंने जी न्यूज में एंट्री ली थी। जहां उन्होंने शुरुआत में वन्यजीवों को कवर किया। अभिसार ने फिर राजनीतिक कहानियों को कवर किया और संसद की गति से काम किया। एक रिपोर्टर होने के अलावा, उन्होंने ZEE में प्राइम टाइम न्यूज़ बुलेटिन भी होस्ट किए।
1999 में लंदन में BBC में हुए शामिल
अभिसार फिर 1999 में लंदन में बीबीसी बुश हाउस में शामिल हुए। जहाँ उन्होंने पाँच समाचार और समसामयिक कार्यक्रमों का निर्माण किया, जो दिन के अलग-अलग समय पर प्रसारित किए जाते थे। वह साप्ताहिक विज्ञान और विकास कार्यक्रम के प्रभारी भी थे। उन्हें 2001 में बीबीसी दिल्ली ब्यूरो में तैनात किया गया था, जहां उनका काम मैदान में जाना और समाचार एकत्र करना था।
2003 में NDTV जॉइन की
अभिसार ने अक्टूबर 2003 और अक्टूबर 2007 के बीच NDTV के साथ एक प्रस्तुतकर्ता और पत्रकार के रूप में काम किया। उन्होंने वाजपेयी की चीन, रूस और बांग्लादेश की यात्रा सहित कई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों को कवर किया। NDTV में काम करते हुए, उन्होंने भारत के पहले राजनीतिक व्यंग्य शो ‘गुस्ताखी माफ़’ की अवधारणा की थी।
2007 में टीवी टुडे नेटवर्क में किया काम
अभिसार 2007 में टीवी टुडे नेटवर्क से जुड़े और दिसंबर 2012 में डिप्टी एडिटर के रूप में सेवानिवृत्त होने से पहले मीडिया कंपनी के साथ काम किया। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए 2008 में रामनाथ गोयनका मेमोरियल फाउंडेशन अवार्ड जीता था।
2013 में ABP से जुड़े थे अभिसार
फरवरी और जुलाई 2013 के बीच ज़ी नेटवर्क के संपादक के रूप में काम करने के बाद, वह उसी साल अगस्त में एबीपी न्यूज़ से जुड़े थे। एबीपी न्यूज से अभिसार शर्मा को बाहर कर दिया गया। तब से पत्रकार अभिसार शर्मा विवादों का हिस्सा बने हुए हैं।
Also Read : चारधाम यात्रा में अब एक ही चक्कर लगाएंगे घोड़े और खच्चर, जानिए वज़ह