मंकीपॉक्स की पहली वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी…

0

विश्व में तेजी से पांव पसार रहे मंकीपॉक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके साथ ही मंकीपॉक्स से बचाव के लिए पहली बार बवेरियन नॉर्डिक के वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ ने मंजूरी दे दी है. संशोधित वैक्सीनिया अंकारा-बवेरियन नॉर्डिक या MVA-BN को 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वयस्कों में चेचक, एमपॉक्स और संबंधित ऑर्थोपॉक्सवायरस संक्रमण और बीमारी के खिलाफ टीकाकरण के लिए संकेत दिया गया है.

कितनी फीसदी प्रभावी होगी यह वैक्सीन ?

इस टीके को चार सप्ताह के अंतराल पर दो खुराक के इंजेक्शन से दिया जा सकता है. वहीं डब्ल्यूएचओ ने इसको लेकर जारी किए गए बयान में कहा है कि, , “उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि एक्सपोजर से पहले दी गई एकल खुराक एमवीए-बीएन वैक्सीन लोगों को एमपॉक्स से बचाने में अनुमानित 76 फीसदी प्रभावी है, जबकि 2 खुराक वाली खुराक अनुमानित 82 फीसदी प्रभावी है.”

इसके आगे डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ने कहा है कि, “एमपॉक्स के खिलाफ टीके की मंजूरी अफ्रीका में मौजूदा प्रकोप और भविष्य दोनों के संदर्भ में, बीमारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है. घेब्रेयसस ने टीकों तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए खरीद, दान और वितरण को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने, संचरण को रोकने और जीवन बचाने के लिए अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों की भी तत्काल आवश्यकता है.”

मंकीपॉक्स से अफ्रीका में बनी आपातकाल की स्थित

डब्ल्यूएचओ ने पिछले महीने अफ्रीका में हुए प्रकोप पर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद इसकी मंजूरी दी. डब्ल्यूएचओ का मूल्यांकन बवेरियन नॉर्डिक से मिली जानकारी पर आधारित है. इस वैक्सीन को यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी और रिकॉर्ड की नियामक एजेंसी ने समीक्षा की है.

Also Read: मेडिटेशन सही तरीके से करने के फॉलो करे 5 टिप्स…

कौन लें सकेंगे ये वैक्सीन ?

MVA-BN वर्तमान में 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए नहीं है, लेकिन WHO ने शिशुओं, बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में इसका उपयोग करने की सिफारिश की है. एमवीए-बीएन वैक्सीन को अमेरिका, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर, कनाडा, यूके और यूयू/ईएए ने अनुमोदित किया है. 2022 से अब तक 120 से अधिक देशों में एमपॉक्स के 1 लाख 3,000 से अधिक मामले की पुष्टि हुई है. 2024 में अकेले अफ्रीकी क्षेत्र के 14 देशों में 25,237 संदिग्ध और पुष्ट मामले हुए और 723 लोग मर गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More