शिव की नगरी काशी में खुदाई के दौरान मिला ये अमूल्य सामान…
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बड़ी तादात में सफ़ेद धातु के सिक्के बरामद हुए हैं। खुदाई के दौरान मिले सफ़ेद धातु के सिक्कों को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि सिक्के जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के बसनी बिसेनपुर गाँव से मिले हैं।
खुदाई में मिले सफेद धातु के 245 सिक्के
दरअसल, थाना बड़ागांव पुलिस को बसनीपुर गाँव निवासी गोविन्द ने सूचना दी कि रामलीला मैदान (गोला) के बगल मकान की नींव की खुदाई के दौरान सफेद धातु के सिक्के मिले हैं। इस सूचना पर थाना बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुँच गयी। वहीं गोविन्द, संदीप, छोटू और आनन्द के पास से नींव की खुदाई से प्राप्त सफेद धातु के कुल 245 सिक्के, कुल वजन 2.846 किग्रा0 पुलिस ने बरामद किये।
ये भी पढ़ें: BHU: छात्राओं से अश्लीलता के आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ धरना जारी