Accident : मकान के छठें मंजिल की सेंटरिंग खोलते समय छत ढही, चंदौली के मजदूर की मौत
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी चौकी अंतर्गत चंद्रिका विहार कालोनी में गुरूवार को निर्माणाधीन मकान के छठीं मंजिल की सेंटरिंग खोलते समय मजदूर की गुरूवार को मौत हो गई. मृत मजदूर रिंकू चंदौली के चक्रघट्टा गांव के नंदलाल का बेटा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Also Read : IIT BHU : अब कांग्रेस नेत्रियों ने भेजी भाजपा के शीर्ष नेताओं को चूड़ियां
बताया जाता है कि कालोनी के कल्पनाथ पटेल का मकान बन रहा है. छठें मंजिल की ढलैया हुई थी. भवन निर्माण में रिंकू और उसके साले विनोद के अलावा आठ और मजदूर करीब डेढ़ माह से काम कर रहे थे. दिन में रिंकू छठें मंजिल पर पहुंचकर सेंटरिंग खोल रहा था. इसी दौरान छत ही भरभराकर ढह गई और रिंकू उसके नीचे दब गया.
धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोग
अचानक धमाके की आवाज सुनकर भवन स्वामी कल्पनाथ, उनकी पत्नी और नीचे काम कर रहे रिंकू के साले व अन्य मजदूर पहुंचे. लेकिन तत्काल उसे निकालने का प्रयास नही हुआ. बाद में साथी मजदूरोंने काफी प्रयास के बाद उसे निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के साले विनोद ने बताया कि वह नीचे की मंजिल में काम कर रहा था. धमाके की आवाज सुनकर उपर गया तो उसके जीजा मलबे में दबे थे. घटना के बाद आधे मजदूर वहां से भाग गये थे. लेकिन तब तक कालोनी के लोग जुट गये। उनकी सूचना पर अखरी चौकी प्रभारी सुनील यादव पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया. रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद और क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार भी पहुंंचे. उन्होंने मजदूरों व आसपास के लोगों से पूछताछ की.