जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा … अखिलेश ने BJP पर बोला हमला

बीजेपी के नेता और अधिकारी जमीन लूट रहे...

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान अयोध्या में हो रही जमीन की कालाबाजारी को लेकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि अयोध्या में जमीन की लूट हुई और बीजेपी के नेता और अधिकारी वहां जमीन लूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये जब अयोध्या को लूट सकते हैं तो वे कुछ भी कर सकते हैं.

BJP का जीरो टोलेरेंस कहां गया ?…

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने सेना की जमीन तक को बेच दिया. फायरिंग रेंज की जमीन भी बीजेपी नेताओं ने बेच दी. अयोध्या के किसानों की जमीन बीजेपी नेताओं को मिली. जमीन लेने वालों की रजिस्ट्री मेरे पास है. घोटाले के लिए रेलवे का अलाइनमेंट बदला जा रहा है. सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया. उन्होंने सवाल भी उठाया कि भ्रष्टाचार पर BJP का जीरो टॉलरेंस कहां गया ?

जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा

अखिलेश यादव ने कहा कि हम अयोध्या को लेकर पहली बार वार्तालाप नहीं कर रहे हैं. हम समय-समय पर इसकी जानकारी देते रहते हैं. अयोध्या में अधिकारी और नेता लूट में लगे हैं. जहां लूट होगी, वहां विकास नहीं होगा. ये बात सिर्फ अयोध्या की नहीं है. बाकी कुछ जगहों पर भी यही हाल है. सरकार ने गरीब किसानों से जमीन लेकर अपने लोगों को दे दी. मेरे पास इस तरह के अधिकारियों और नेताओं की पूरी लिस्ट है.

ALSO READ: बीएचयू में देश के 200 से अधिक डॉक्टरो को सिखाएंगे साइटोपैथोलॉजी की नवीन तकनीक

सपा सरकार में वर्ल्ड क्लास बनेगी अयोध्या

सपा प्रमुख ने कहा कि अयोध्या को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए दिमाग चाहिए. दो साल बाद सपा सरकार में अयोध्या वर्ल्ड क्लास की बनेगी. बीजेपी के राज में विकास नहीं, केवल लूट है. क्या इनका जीरो टॉलरेंस यही है कि जमीन लूट रहे हैं. विकास के लिए दिमाग लगाना पड़ता है. जब दो साल बाद हमारी सरकार आएगी तो हम तब सबकी जांच करवाएंगे और उचित मुआवजा देंगे. अखिलेश ने आगे कहा कि मठाधीश और माफिया में ज्यादा अंतर नहीं होता है.

ALSO READ: दैनिक जागरण झांसी के निदेशक यशोवर्धन गुप्त निधन…

फर्जी एनकांउटर का सेंटर बना यूपी…

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर पर भी सवाल खड़े किये . कहा कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर कर यूपी को इसका सेंटर बना दिया गया है. हाल ही में मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उसकी हत्या की गई है. सब जानते हैं कि उसे घर से उठाकर ले जाया गया. इन्हें मंगेश की मां और बहन का दर्द नहीं समझ में आ रहा है. चप्पल में एनकांउटर कर दिया . सभी एनकांउटर पर सवाल उठ रहे हैं. नोएडा में भी एनकांउटर फर्जी हुए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More