कब शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट, अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी काउंसलिंग को लेकर MCC की तरफ से निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नजर बनाएं रखें. जो उम्मीदवार राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं और उन्हें कोई सीट अलॉटेड नहीं होती है, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन…
जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 उत्तीर्ण की है, वे नीट यूजी 2023 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य कोर्सेज में प्रवेश दिया जाता है. इस बार नीट में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: राजस्थान व महाराष्ट्र हैं।
7 मई को हुई थी परीक्षा…
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सात मई, 2023 को भारत और विदेशों के 499 शहरों में 4,097 केंद्रों पर NEET UG 2023 परीक्षा आयोजित की. नीट यूजी परीक्षा परिणाम 13 जून को घोषित किया गया था. नीट यूजी 2023 परीक्षा के लिए कुल 20,38,596 उम्मीदवारों ने भाग लिया था. जिनमें से 11,45,976 छात्रों ने
परीक्षा उत्तीर्ण की है।
15 प्रतिशत सीटों पर काउंसलिंग आयोजित…
आपको बता दें कि नीट यूजी के स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया कोटे के 15 प्रतिशत सीटों पर काउंसलिंग केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित की जाती है. जबकि 85 प्रतिशत सीटों पर काउंसलिंग संबंधित राज्यों की अथॉरिटी की तरफ से आयोजित की जाती है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी-अपनी योग्यता और किसी भी लागू नियम के अनुसार राज्य कोटा सीटों के लिए श्रेणी-दर-श्रेणी मेरिट सूची जारी करेंगे. 16 जून को एआईक्यू सीटों के लिए मेरिट सूची उपलब्ध कराई गई थी. एआईक्यू सीटों के लिए योग्यता पूरी करने वाले आवेदकों को एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2023 में भाग लेने के लिए एमसीसी वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा. आवेदकों को अपना पूरा नाम, जन्म तिथि, एनईईटी पीजी 2023 आवेदन संख्या सहित अन्य डिटेल्स दर्ज करना पड़ेगा।
कब शुरू हो सकती है काउंसलिंग…
एमसीसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2023 शुरू किए जाने की तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन पूर्व वर्षों के पैटर्न को देखें तो प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के एक माह बाद काउंसलिंग शुरू हो जाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि चिकित्सा परामर्श समिति द्वारा इस साल एमबीबीएस और बीडीएस दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2023 को इसी सप्ताह शुरू किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीदवार एमसीसी की वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
दिव्यांग के लिए PwD सर्टिफिकेट…
वही दूसरी तरफ, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2023 काउंसलिंग शुरू किए जाने से पहले दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए जरूरी PwD सर्टिफिकेट के लिए जेनरेट करने के लिए विंडो को पोर्टल पर ओपेन कर दी है. दिव्यांग उम्मीदवार इस कोटे में अपने दाखिले के लिए जरूरी प्रमाण-पत्र एमसीसी की वेबसाइट से जेनरेट कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इस सर्टिफिकेट के साथ निर्धारित स्क्रीनिंग सेंटर पर परीक्षण के लिए उपस्थित होना होगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमसीसी ने इसके अतिरिक्त किसी अन्य PwD सर्टिफिकेट को स्वीकार न किए जाने की घोषणा की है।
चार राउंड में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया…
आपको बता दे कि नीट यूजी 2023 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया को चार राउंड में विभाजित किया गया है. जिसमे राउंडर 1, राउंडर 2 मॉप अप और स्टे वैकेंसी राउंड शामिल है आपको बता दे कि देशभर में 99,313 एमबीबीएस,27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष, और 603 बीवीएससी और एएच सीटों और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में क्रमशा 542 और 313 सीटों पर एडमिशन के लिए उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते है।
इतने सीटों पर होगी काउंसलिंग…
नीट यूजी काउंसलिंग की डेट आते ही एमसीसी, डीजीएचएस 15% एआईक्यू, 100% डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों (संस्थागत/डोमिसाइल कोटा सहित दिल्ली विश्वविद्यालय, एएमयू और बीएचयू), ईएसआईसी, एएफएमसी (केवल पंजीकरण भाग), आईपी विश्वविद्यालय (वीएमएमसी और एसजेएच एबीवीआईएमएस, आरएमएल, ईएसआईसी डेंटल, दिल्ली (15% एआईक्यू + 85% संस्थागत कोटा) 100% एम्स, 100% जिपमर और बीएससी नर्सिंग (केवल 08 केंद्रीय संस्थान) के लिए काउंसलिंग शुरू करेगा।
काउंसलिंग के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स…
एमसीसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2023 की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व दाखिले के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स को पहले से तैयार रखना चाहिए ताकि एडमिशन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो. इन डॉक्यूमेंट्स में निम्नलिखित शामिल हैं:-
- NEET UG एडमिट कार्ड और रैंक कार्ड होना अवाश्यक।
- अभ्यर्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर जरूरी।
- जन्मतिथि प्रमाणपत्र और 10वीं पास प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- योग्यता प्रमाणपत्र और 12वीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र जरूरी।
- श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो),चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी जरूर होना चाहिए।
विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए इतने का आवेदन…
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एआईक्यू या केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी और एसटी आवेदकों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. डीम्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा. एनईईटी पीजी सीट वितरण के लिए प्रवेशकों को अपनी प्राथमिकताओं और योग्यता के आधार पर एक कोर्स और कॉलेज चुनना होगा।
read also- बीएचयू में चल रहे छात्रों के धरने को हटाने के दौरान दो छात्र घायल, छात्रों में आक्रोश