सरहद पर जान की बाजी लगाने वाले सैनिक को न्याय कब ?
भारतीय सीमा की सुरक्षा करने वाला सैनिक नहीं कर पा रहा अपनी जमीन की रक्षा, गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा सैनिक पुरुषोत्तम गांधी की जमीन पर कब्जा कर लेने के मामले में पिछले 6 दिन से भारतीय नौसेना में तैनात सैनिक अपने बीबी और छोटे-छोटे बच्चों के साथ दे रहा लगातार कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर धरना, उसकी जमीन से कोई भी अधिकारी कब्जा हटवाने को तैयार नहीं है।
यूपी के एटा सदर विधायक जब धरने पर बैठे सैनिक से मिलने पहुंचे तो आंसुओं से रो रोकर अपनी व्यथा बताई। पत्नी ने तभी सदर विधायक विपिन वर्मा उर्फ डेविड ने पीड़ित सैनिक को अधिकारियों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया पर पीड़ित परिवार को भरोसा नहीं है कि उसकी शायद मदद हो पाएगी। सैनिक और उसकी पत्नी का कहना है कि अगर मेरी सुनवाई नही हुई तो वो 2 दिन बाद डीएम ऑफिस के बाहर आत्मदाह कर अपनी जान दे देंगे।
बता दें कि ये पूरा मामला एटा के जलेसर तहसील के क्षेत्र के गांव गढ़िया सेंदलीपुर का है। यहां भारतीय नौसेना में तैनात सैनिक पुरुषोत्तम गांधी अपने परिवार के साथ पिछले 6 दिन से एटा धरना स्थल पर लगातार धरना दे रहा है। डीएम से लेकर तहसीलदार तक हर व्यक्ति से न्याय की गुहार लगाने के बाद भी सैनिक को इंसाफ नहीं मिल रहा है।
2 दिन पूर्व एसडीएम जलेसर एसपी वर्मा ने गांव जाकर सैनिक की जमीन की पैमाइश तो करा दी पर सैनिक की जमीन को अभी तक अतिक्रमण नहीं हटवाया गया है। वहीं धरना प्रदर्शन पर सदर विधायक विपिन वर्मा सैनिक से मिलने पहुंचे और उसकी मदद का भरोसा दिया। जबकि सैनिक की पत्नी की आंखों से लगातार आंसुओं की धारा बहती रही और बहते हुए आंसुओं से अपनी व्यथा सदर विधायक से कहती रही।
वहीं सैनिक ने जिला प्रशासन को 2 दिन का समय दिया है, अगर उसकी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटा तो वह अपने पूरे परिवार के साथ डीएम ऑफिस पर आत्मदाह कर लेगा।
गौरतलब है कि जो सैनिक सरहद पर देश की सुरक्षा के लिए दुश्मनों से जान की बाजी लगाता है और देश के दुश्मनों को ढेर करता है, वह अपने देश के भीतर उसकी जमीन पर कब्जा करने वाले दुश्मनों से हार गया है और जीवन लीला समाप्त करने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें: महिला ने चौकी में कपड़े उतार किया हाईवोल्टेज ड्रामा, वायरल वीडियो से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: थैंक्यू पुलिस अंकल! अगर आप मदद नहीं करते तो एक्जाम में मुश्किलें खड़ी होती
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]