जब आएगा सीजन तब, लौटेंगे खटाखट करने वाले- सीएम योगी
सीएम योगी ने आज मंगलवार को राजधानी स्थित लोकभावन सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1036 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस अवसर पर सीएम योगी ने विपक्षी दलों और राहुल गांधी पर तंज कसा. कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आपने खटाखट स्कीम के बारे में सुना होगा. लोगों से एक-एक लाख रुपये के बॉन्ड भरवाए गए थे. हर महीने 8500 रुपये भेजने का वायदा किया गया था, लेकिन खटाखट स्कीम वालों का देश में अता-पता नहीं है. खटाखट वाले लोग चुनाव खत्म होते ही फिर से पिकनिक मनाने के लिए निकल गए हैं. जब चुनाव का मौसम आएगा तो खटाखट वाले लोग समाज को विभाजित करने और अराजकता फैलाने के लिए फिर आ जाएंगे.
प्रदेश में हो रही निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती
उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से पूर्ववर्ती सरकार (वर्ष 2012 से 2017) के बीच कुल 19312 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जबकि वर्ष 2017 से 2024 के बीच डबल इंजन सरकार ने 42 हजार 409 से अधिक युवाओं को चयन प्रक्रिया से जोड़ा है. हमारी सरकार में संविधान द्वारा निर्धारित आरक्षण की पूरी व्यवस्था का पालन करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.
ALSO READ: दिल्ली में ‘ 40 अंडर 40’ , उपमुख्यमंत्री के हाथों पत्रकार सम्मानित….
यूपी के युवाओं के पास पहचान का संकट नहीं….
सूबे के मुखिया ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश के युवाओं को पहचान का संकट था लेकिन अब नहीं है क्यूंकि यहां पर डबल इंजन की सरकार है. पहले प्रदेश की अर्थव्यवस्था 6वें और 7वें नम्बर पर थी लेकिन अब देश की प्रगति में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. अब किसी भी राज्य में यहां का युवा जाता है तो गर्व से कहता है कि हम उत्तर प्रदेश से आए है. इस समय देश में प्रदेश दूसरी अर्थव्यवस्था वाला है और किसी भी राज्य से अच्छी आर्थिक प्रगति करने वाला है.
ALSO READ : UPSSSC से चयनित 7 सहायक शोध अधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे
तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी…
इस कार्यक्रम से पहले सीएम ने अपने सरकारी आवास से भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई. वे कुछ देर के लिए इस यात्रा में शामिल हुए. सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार तिरंगा यात्रा के दौरान लोहिया पथ से लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूमते हुए नजर आए. इस दौरान भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और जय श्री राम के नारों का उद्घोष किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सभी से अपील की कि 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया जाएगा.