वादा नहीं हुआ पूरा तो राजस्थान के इस कैबिनेट मंत्री ने दिया इस्तीफा…

बीजेपी से नाराजगी के चलते लिया फैसला...

0

बीते कई दिनों राजस्थान की सियासत में चल रही उथल-पुथल को लेकर आज बड़ी खबर सामने आ रही है. इसमें राजस्थान सरकार के कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा को करीब 10 दिन पहले किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा सौंपा था, जिसे अब सार्वजनिक रूप से घोषित किया गया है. दरअसल, कांग्रेस नेता बीते कई दिनों से उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

इसका कारण रहा कि चुनाव के दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने घोषणा की थी कि, ” अगर पूर्वी राजस्थान की सात सीटों में से बीजेपी एक पर भी हारती है तो वह इस्तीफा दे देंगे.” दूसरी ओर लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद दौसा सीट पर बीजेपी चुनाव हार गयी थी. इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान की सात सीटों में से भाजपा को चार सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इसमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है.

इसलिए पार्टी से नाराज थे मीणा

हालांकि, पहले दिन से ही करोड़ीलाल मीणा ग्रामीण विकास मंत्रालय से पंचायती राज और कृषि मंत्रालय से कृषि विपणन विभाग काटकर मंत्री बनाए गए थे. इससे पहले डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा पहले दौसा लोकसभा सीट से अपने भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिलवाना चाहते थे. वहीं पार्टी ने उनकी बातों को अनसुना कर कन्हैयालाल मीणा को टिकट दे दिया. किरोड़ी लाल मीणा सवाईमाधोपुर सीट से विधायक हैं, जहां बीजेपी बुरी तरह से पराजित हुई थी.

किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया, लेकिन किरोड़ी की अनदेखी के बाद लोकसभा में मीणाओं ने कांग्रेस का साथ दिया था. वहीं पूर्वी राजस्थान में डाक्टर किरोड़ी लाल मीणा का दबदबा है, जहां विधानसभा उपचुनाव दौसा और देवली-उनियारा में होने हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुला लिया था जिससे सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके मतभेद बढ़ गए थे.

Also Read: ”जय फिलिस्तीन विवाद” के बाद लोकसभा के नियम में यह किया गया बदलाव…

मीणा ने अपने बयान में किया ये खुलासा

3 जून की रात सीएम भजनलाल शर्मा ने कृषि मंत्रालय का उत्तर देने का काम दूसरे मंत्री सुमीत गोदारा को सौंप दिया था. जब किरोड़ीलाल मीणा से कैबिनेट बैठक में उपस्थित नहीं होने का प्रश्न पूछा गया, तो उन्होंने टीवी पर कहा, “मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसी नाते मैं कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुआ. हालांकि सीएम भजनलाल ने मुझसे कहा कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे.” इसके जवाब में किरोड़ीलाल ने कहा है कि, ”कोई नाराजगी नहीं, हालांकि मैंने पब्लिक में कहा था कि बीजेपी सात सीटों में किसी पर भी हारी तो इस्तीफा दे दूंगा, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More