‘जब हाईकमान भ्रष्टाचार में लिप्त होता है, तो नीचे वालों को….- पीएम मोदी
भाषण में राज्य का विकास, कांग्रेस का परिवारवाद और भाजपा का जनसमर्थन रहा.
हरियाणा: राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का प्रचार-प्रसार बड़े जोर- शोर से चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभाएं भी शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी ने हरियाणा के सोहना में एक रैली को संबोधित किया. हर बार की तरह उनके भाषण में राज्य का विकास, कांग्रेस का परिवारवाद और भाजपा का जनसमर्थन रहा.
हरियाणा चुनाव में मोदी का भरोसा..
बता दें कि चुनाव के समय हर राज्य से नाता निकालने में माहिर पीएम मोदी ने भरियाना से भी अपना पुराना नाता बताया और कहा कि, उनके सियासी जीवन में हरियाणा का अहम् योगदान रहा. आज वो जो कुछ भी हैं हरियाणा की बदौलत हैं. इतना ही नहीं अब राज्य में हर बीतते दिन के साथ उनका समर्थन बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम यह मानकर चल रहे हैं कि हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है.
पीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला…
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने हरियाणा में विकास कार्यों की तारीफ की तो दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का हाईकमान भ्रष्टाचार में लिप्त होता है, तो नीचे वालों को खुला लाइसेंस मिल ही जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने 10 साल पहले कांग्रेस सरकार का हवाला देते हुए कहा कि जब यहाँ सरकार थी तो प्रदेश को लूटा जाता था.
पीएम ने जारी किया हरियाणा BJP का रिपोर्ट कार्ड…
इतना ही नहीं मोदी ने कहा कि आज के समय में हरियाणा खेती और उधोग दोनों में देश के दूसरे राज्यों की अपेक्षा टॉप में जगह बना रहा है. उन्होंने कहा कि जब औद्योगीकरण बढ़ता है तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब, किसान और दलित को होता है. पीएम ने कहा कि जैसे जैसे वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है कांग्रेस पस्त होती जा रही है, भाजपा के लिए समर्थन बढ़ता जा रहा है… मैं गर्व से कहता हूँ कि मंक जो कुछ भी हूँ उसमें हरियाणा का बहुत अहम् योगदान है.
ALSO READ: दुनिया में बढ़ी भारत की साख, जापान को पछाड़कर बना ज्यादा ताकतवर
ALSO READ: काशी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोहः कटी बिजली, राज्यपाल का माइक भी हुआ खराब
जम्मू- कश्मीर वोटिंग का किया जिक्र…
बता दें कि आज जम्मू- कश्मीर में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसी बीच मोदी ने जनसभा में जम्मू- कश्मीर को लेकर कहा कि, 10 साल बाद हो रहे चुनाव में इस बार जनता बढ़- चढ़कर हिस्सा ले रही है. यहां आज दुसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. लोगों में काफी उत्साह है कि लोग सुबह से ही कतार में लगे हैं. पहले चरण में जो मतदान का रिकॉर्ड टूटा उसे दुनिया ने देखा. इसलिए मैं जम्मू- कश्मीर के लोगों की सराहना करता हूँ.