… जब रावण के पुतले को देख सांड़ भड़का, लोगों ने डंडे के बल पर खदेड़ा, अब दे रहे पहरा
वाराणसी में भोजूबीर स्थित उदयप्रताप कालेज के सामने रामलीला मैदान में एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. हुआ यूं कि विजयदशमी के अवसर पर यूपी कालेज के सामने रामलीला मैदान में रावण का लगभग 50 फुट ऊंचा पुतला बनाकर खड़ा किया गया है. उसका रात में दहन होना है.रावण के पुतले की सुरक्षा के लिए वहां रामलीला के आयोजकों ने रस्सी लगाकर घेरेबंदी की है. लेकिन आज सुबह लगभग 10 बजे रावण के पुतले में लगे लाल रंग को देख वहां टहल रहा एक सांड़ भड़क गया.
रस्सी की घेराबंदी से होते रावण से भिडने पहुंचा सांड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सांड़ रस्सी की घेरेबंदी से होते हुए रावण के पुतले के पास भिडने पहुंच गया. वहां आसपास खड़े आयोजक यह दृश्य देखकर हतप्रभ रह गए. वे सांड़ को डंडा लेकर भगाने लगे लेकिन सांड़ भागने के मुड में नहीं था. वह रावण से लड़ना चाहता था. रावण के पुतले को बचाने की आयोजकों की जिम्मेदारी थी. रावण को बचाने के लिए आसपास के लोग भी उनकी मदद के लिए डंडा लेकर दौड़ पड़े. बड़ी मुश्किल से गुस्साए सांड़ को लोग वहां से भगाने में सफल हुए. अब आयोजक रावण के पुतले की सुरक्षा के लिए वहां पहरा दे रहे हैं. ताकि पुतला दहन से पहले उसे कोई क्षति न पहुंचे. वहां पुलिस भी तैनात नहीं है.
Also Read: दुर्गापूजा का चंदा मांगने पर दुकानदारों ने फेंका तेजाब, 5 लोग जख्मी…
महिला की चेन छीन भागे बदमाश
पहड़िया में अस्पताल में भर्ती भतीजे के लिए सामान लेने निकली एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार को झपट्टा मारकर सोने की चेन नोच ली. घटना के बाद सारनाथ पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि बदमाशों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
संध्या यादव राजातालाब थाना क्षेत्र के सबलपुर बेनीपुर की निवासी हैं. संजय का भतीजा पहड़िया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है. सामान लेने के लिए संध्या पंजाब नेशनल बैंक पहड़िया के पास एक जनरल स्टोर पर गई थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश दुकान के सामने रुके और उनमें से एक ने उतरकर संध्या के गले से सोने की चेन छीन ली. इसके बाद बदमाश पांडेयपुर की तरफ भाग निकले. सूचना मिलते ही सारनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.