Video: …जब लड़की ने मांगा कॉन्डोम
मेडिकल स्टोर में किसी लड़के का कॉन्डोम मांगना नई बात नहीं, लेकिन जब बात एक लड़की की हो तो यह हजम होने वाली बात नहीं लगती। जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अलग-अलग मेडिकल स्टोर पर लड़की के कॉन्डोम की मांग के बाद लोगों का रिएक्शन क्या होता है, यह दिखाया गया है।
ग्राहक और दुकानदार हैरान
इस वीडियो में एक लड़की अलग-अलग मेडिकल स्टोर में जाती है और वह हर जगह कॉन्डोम मांगती है। स्टोर में मौजूद लोग लड़की के मुंह से ऐसी मांग सुन हैरान रह जाते हैं। जैसे कॉन्डोम मांगना गैर कानूनी हो। एक दुकानदार से जब लड़की ने कॉन्डोम मांगा तो ऐसा लगा दुकानदार ने कुछ सुना ही ना हो, वह चुपचाप उसकी ओर देखने लगा। लड़की ने दोबारा उससे कॉन्डोम मांगा, तो फिर दुकानदार ने उसे एक कॉन्डोम का पैकेट पकड़ा दिया।
…फीमेल कॉन्डोम चाहिए
दुकानदार ने जब लड़की को कॉन्डोम दिया तो उसने कॉन्डोम देखा और वापस करते हुए बोली मुझे फीमेल कॉन्डोम चाहिए। दुकानदार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके पास फीमेल कॉन्डोम नहीं है। लड़की के वहां से जाते ही दुकान में मौजूद ग्राहक और दुकानदार में जो बातचीत हुई वह आप खुद सुनें।
https://www.youtube.com/watch?v=lgOmOh7bhvQ
(देखें वीडियो)
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।