जब पाए गये अपने ही घर में मृत कनाडाई अरबपति बर्नार्ड शेरमैन अपनी पत्नी संग
कनाडा के प्रमुख अरबपति और परोपकारी बर्नार्ड बैरी शेरमैन और उनकी पत्नी को टोरंटो स्थित अपनी हवेली में मृत पाए गए हैं। पुलिस उनकी मौत को संदिग्ध मानकर इस मामले की जांच कर रही है। वैसे अभी तक पुलिस को किसी भी तरह का खून को लेकर कोई सुराख नहीं मिला हैं।
Also Read: वरुण बोले- ‘गांधी’ सरनेम की वजह से मैं दो बार सांसद बना
मौत की परिस्थितियां संदिग्ध नजर आ रही
पुलिस ने कनाडाई औषधि कंपनी अपोटेक्स के मालिक शेरमैन और उनकी पत्नी हनी का शव शुक्रवार शाम उनकी हवेली में बरामद किया। पुलिस अधिकारी डेविड हॉपकिंसन ने कहा, शेरमैन दंपति की मौत की परिस्थितियां संदिग्ध नजर आ रही हैं। हम उसी दृष्टिकोण से जांच कर रहे हैं। उन्होंने शवों पर किसी तरह के निशान या घटना के बारे में बताने से और कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हॉपकिंसन ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक चिकित्सा शिकायत को लेकर उत्तर टोरंटो स्थित शेरमैन के घर से फोन आया था।
Also Read: भारतीय अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाने की पाकिस्तान की ‘नकाम’ कोशिश
एरिक हॉस्किंस ने मौत पर दुख जताया
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ओंटारियो के स्वास्थ्य मंत्री एरिक हॉस्किंस ने शेरमैन दंपति की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने शेरमैन दंपति को अपना ‘प्रिय मित्र’ बताते हुए ट्विटर पर लिखा, अतुल्य परोपकारी, स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी। शेरमैन ने 1974 में दो कर्मचारियों के साथ टोरंटो स्थित अपोटेक्स कंपनी की स्थापना की थी। यह बाद में किसी कनाडाई नागरिक के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी औषधि कंपनी बनी।