चुनाव आया तो राहुल को आई रामलला की याद – स्मृति ईरानी
लखनऊ: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA ELECTION ) के बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी ( AMETHI ) सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. अभी तक यहाँ से कांग्रेस ( CONGRESS ) ने किसी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. बता दें कि यहाँ से भाजपा ने स्मृति ईरानी को टिकट दिया है. हालांकि चर्चा है कि इस बार राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते है. वहीँ, सुगबुगाहट है कि राहुल गाँधी के साथ प्रियंका गाँधी भी रामलला के दर्शन कर सकती हैं. ऐसे में अब स्मृति ईरानी में राहुल को लेकर तंज कसा हैं.
राहुल पर स्मृति ने बोला हमला…
बता दें कि स्मृति ईरानी ने अमेठी के गौरीगंज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने पहले अहंकार के आकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया था लेकिन अब चुनाव आते ही उन्हें रामलला की याद आ गई हैं. उन्हें सिर्फ चुनाव में भगवान की याद आती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने यहाँ तक कहा कि जब रामलला के दर्शन के बाद जायस जायेंगें तब उनके कार्यकर्ता इशरत और कलमा पढ़वाएंगें.
भगवान से छल करने वाले इंसान का भला नहीं हो सकता …
बता दें कि स्मृति ईरानी ने राहुल और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो आदमी भगवान को छल करे वो इंसान के क्या काम आएगा. उन्होंने कहा इसलिए हम कहते हैं जो सच्चे मन से भगवान का नहीं वो किसी के काम का नहीं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी प्राण प्रतिष्ठा में गए लेकिन कांग्रेसी नहीं गए.
27 को राहुल का कांग्रेसी दौरा…
जानकारी के मुताबिक, राहुल गाँधी अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर 27 अप्रैल को अमेठी का दौरा कर सकते हैं. इतना ही नहीं पहले भी जानकारी थी कि 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान हो जाने के बाद कांग्रेस अमेठी और रायबरेली को लेकर कोई फैसला करेगी.
”भारत छोड़ देंगे लेकिन एनक्रिप्शन नहीं हटाएंगे”- WhatsApp
2019 में राहुल को मिली थी हार
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गाँधी को अमेठी से हार का सामना करना पड़ा था. यहाँ मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव में हराया था. हालांकि वो वायनाड सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के लिए अभी भी संशय है.