कब से खुल रही शराब की दुकानें? जानें क्या है अधिकारियों की राय
देश में लागू लॉकडाउन 2.0 के कारण फिलहाल यूपी में शराब के शौकीनों को अभी ओर इंतजार करना होगा
देश में लागू लॉकडाउन 2.0 के कारण फिलहाल यूपी में शराब के शौकीनों को अभी ओर इंतजार करना होगा। प्रदेश में शराब की दुकानें 3 मई के बाद केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन के संबंध में दिशा-निर्देश मिलने पर ही खोले जाएंगे। केंद्र की गाइडलाइन में जो निर्देश होंगे उन्हीं के मुताबिक निर्णय किया जाएगा।
इस बाबत प्रमुख सचिव आबकारी संजय आर.भूसरेड्डी ने जानकारी दी कि सोमवार 20 अप्रैल से प्रदेश में डिस्टलरियां अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर के अलावा, शराब व बीयर आदि के उत्पादन का काम शुरू करेंगी। जब तक उनके परिसर में इन उत्पादों को बनाने के लिए कच्चा माल उपलब्ध रहेगा।
सरकारी निर्देशों के बाद ही खुल सकेगी दुकानें-
साथ ही उन्होंने साफ किया कि सैनिटाइजर के अलावा शराब, बीयर आदि की पैकिंग, मार्केटिंग व बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह प्रतिबंध तब तक रहेगा जब तक इस बारे में केंद्र व राज्य सरकार से अगले नए निर्देश नहीं आ जाते।
इस अवधि में इन डिस्टलरियों में बनने वाले अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर की पैकिंग, मार्केटिंग बिक्री ही अनुमन्य रहेगी। प्रदेश में शराब, बीयर व भांग की लाइसेंसी दुकानें बंद रहेंगी। मगर जिलों में आबकारी कार्यालय सोमवार से खुलेंगे।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: UP सरकार ने जारी किया आदेश, खुलेगी शराब की दुकानें!
यह भी पढ़ें: एसएसपी साहब… मेरी बहु शराब पीकर करती हैं हंगामा
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]