सर्प ने डसा तो उसका दांत तोड़ झोले में लेकर पहुंचा अस्पताल
मीरजापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव में सर्प को पकड़ते समय उसने युवक को डस लिया. इसके बाद युवक ने सर्प को पकड़ लिया और उसके दांत को तोड़ उसे झोले में भरकर अस्पताल पहुंच गया. मंडलीय अस्पताल के डॉक्टर से कहा कि उसे सांप ने डस लिया है. उसे एंटी वेनम लगवाना है. डॉक्टर ने कहा कि तुम इतने दावे से कैसे कह रहे हो कि तुम्हे सर्प ने डसा है. उसने कहाकि मैं उसे झोले में भरकर ले आया हूं. इसके बाद झोले से सांप निकाल कर दिखाने लगा.
Also Read : वाराणसी में हलाल उत्पाद के कारोबारियों की शुरू हुई जांच, मची खलबली
अस्पताल में अफरा तफरी
सांप देखते ही अस्पताल की इमरजेंसी में अफरा तफरी मच गई। इतने में अस्पताल के अन्य कर्मचारी सांप पकडकर लाने वाले को पहचान गए. अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी में भी एक बार सांप निकलने पर वह पकड़ने आया था. इसके बाद डॉक्टर ने उसे एंटी वेनम का इंजेक्शन लगाया. लालगंज के पतुलखी गांव निवासी सूरज को बचपन से सांप पकड़ने का शौक है. उसे जहां भी सांप निकलने की सूचना मिलती है, वहां पहुंचकर सांप पकड़ता है. उसका अपना यूट्यूब चैनल भी है. उस पर वह सांप पकड़ने का वीडियो अपलोड करता है. सोमवार की शाम को पतुलखी गांव के एक मकान में सांप निकला था. सूचना पर वह सांप पकड़ने गया तो सांप ने उसे डस लिया. इसके बाद उसने सांप के दांत तोड़े और उसे लेकर अस्पताल पहुंचा. वह अब तक कई सांप पकड़ चुका है.