Whatsapp के यूजर्स को मिल रहा है यह झक्कास फीचर, बदल देगा मैसेज पढ़ने का अंदाज…
सोशल मीडिया के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल न करता हो।
अपने यूजर्स के लिए एप के अनुभव को सुखद और दिलचस्प बनाने के लिए वॉट्सएप जल्दी-जल्दी एप को अपडेट करवाता रहता है।
वॉट्सएप का लेटेस्ट अपडेट
अब वॉट्सएप अपने इस मैसेजिंग ऐप पर एक और नया अपडेट करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप अपने चैट बबल को पूरी तरह बदलने पर काम कर रहा है।
इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को उनके चैट बॉक्सेज में चैट बबल बदला हुआ नजर आएगा।
वॉट्सएप चैट बबल को अभी के मुकाबले थोड़ा और बड़ा कर रहा है, साथ ही, इसका रंग यानी बैकग्राउंड कलर भी बदल रहा है।
किसे मिलेगा यह अपडेट
आपको बता दें कि यह अपडेट खास iOS बीटा यूजर्स के लिए है।
गौरतलब है कि वॉट्सएप इस चैट बबल वाले अपडेट को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले ही जारी कर चुका है और अब यह अपडेट iOS उपभोक्ताओं को भी मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: अब Whatsapp से ही बुक होगा जाएगा गैस सिलिंडर, ये है आसान तरीका
यह भी पढ़ें: पढ़ें, वॉट्सएप कैसे बचाएगा आपका बिजली का बिल