वॉट्सऐप ने बदला चेकमार्क का कलर अब यह रंग आएगा नजर…
मेटा ने वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर अपने लोकप्रिय चैटिंग ऐप में लगातार बदलकर यूजर्स के एक्पीरियंस को बेहतर से बेहतरीन करने में लगा हुआ है. ऐसे में अब आप इस के चलते वॉट्सऐप में कई बदलाव देखने को मिलते रहे हैं. वहीं अब वॉट्सऐप के इंटरफेस में एक नया बदलाव किया गया है.
दरअसल, इस बार कंपनी ने अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को अपडेट किया है. इसके चलते अब वॉट्सऐप पर वेरिफाइड अकाउंट को ब्लू बैज के स्थान पर ग्रीन बैज कर दिया गया है. आपको बता दें कि वॉट्सऐप से पहले कंपनी के वेरिफाइड अकाउंट को ब्लू बैज के साथ पहले से ही मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखाया जाता था, लेकिन वॉट्सऐप का ग्रीन इंटरफेस भी ग्रीन रंग का वेरिफिकेशन बैज देता था.
WABetaInfo ने दी ये जानकारी
WABetaInfo वॉट्सएप पर अपडेट जारी करने वाली वेबसाइट ने इस बदलाव के बारे में पहली बार सूचना दी थी. अब वॉट्सऐप यूजर इस बदलाव को अपने फोन में ऐप ओपन कर देख सकते हैं. अब वॉट्सऐप पर हर वेरिफाइड चैनल को ब्लू बैज दिखाई देता है, ऐसे में मेटा की तरफ से यह फैसला लिया गया कि, सभी प्लेटफॉर्म की एक जैसी विजुअल आडेटिटी बरकरार रखने के लिए किया गया है.
यूज़र, वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित मेटा प्लैटफॉर्म पर एक समान विज़ुअल पहचान अपनाकर सत्यापित अकाउंट को आसानी से पहचान सकते हैं, जिससे उनका भरोसा बढ़ता है. यह एकीकृत दृष्टिकोण ब्रांड की पहचान को मज़बूत बनाता है, जिससे यूज़र को प्रामाणिक अकाउंट की पहचान करना आसान हो जाता है और उनसे आत्मविश्वास से जुड़ना आसान हो जाता है. यह सुविधा आने वाले हफ़्तों में अधिक यूज़र के लिए उपलब्ध होगी, जो टेस्टफ़्लाइट ऐप से iOS के लिए वॉट्सऐप बीटा के नवीनतम संस्करण इंस्टॉल करते हैं.
Also Read: बड़ा झटका ! 35 स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, देंखे लिस्ट…
ब्लू चेकमार्क का क्या है मतलब ?
किसी यूजर के चैनल या अकाउंट पर ब्लू चेकमार्क देखा जा सकता है. ब्लू चेकमार्क पुष्टि करता है कि, अकाउंट वैरिफाइड और ऑथेंटिक है. इस चेकमार्क को वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट पर भी देखा जाता है. इस बैज के साथ, यूजर वॉट्सऐप पर सुरक्षित रहेंगे. चेकमार्क एक वॉट्सऐप यूजर को उनके आधिकारिक और फेक अकाउंटों को अलग करने देता है.