”विनेश की अयोग्यता पर जश्न मनाने वाले क्या देशभक्त ” – बजरंग पूनिया

बृजभूषण के बयान पर बजरंग पूनिया का पलटवार

0

कांग्रेस में बीते शुक्रवार को शामिल हुए रेसलर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर आज बृजभूषण सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद बजरंग पूनिया ने मीडिया से बातचीत के दौरान जहां एक तरफ इस बात को साफ कर दिया है कि, वे पार्टी में तो शामिल हो गए हैं लेकिन वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होने बृजभूषण के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, ”देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है. यह विनेश का पदक नहीं था. यह 140 करोड़ भारतीयों का पदक था. विनेश के अयोग्य ठहराए जाने पर जश्न मनाने वाले, क्या वे देशभक्त हैं?”

”चोरी से लेकर देशद्रोही है बृजभूषण”

पूनिया यही नहीं रूके और उन्होने बृजभूषण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि,” बृजभूषण चोरी से लेकर देशद्रोह तक का हिस्ट्रीशीटर है. देश के प्रति बृज भूषण शरण सिंह की मानसिकता उजागर हुई है. यह विनेश का पदक नहीं था. यह 140 करोड़ भारतीयों का पदक था.बृजभूषण शरण का बीजेपी समर्थन कर रही है. मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, हमने तय किया था कि हममें से कोई एक ही चुनाव लड़ेगा. अब पीएम मोदी से कोई उम्मीद नहीं है. मेरे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया, मुझे डोप के आरोपों में प्रतिबंधित कर दिया गया.’

इसके आगे उन्होने कहा है कि,” विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. हमारे मुश्किल दिनों में कांग्रेस हमारे साथ खड़ी रही. इसके अलावा आप और अन्य विपक्षी दल भी हमारे साथ खड़े रहे. आप के साथ गठबंधन पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा, लेकिन इंडिया गठबंधन को मिलकर लड़ना चाहिए.”

”पीएम नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद नहीं है”-पूनिया

इंटरव्यू के दौरान बजरंग पूनिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ”अब पीएम नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद नहीं है और इसका कोई मतलब भी नहीं है। हमें सिर्फ सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन राज्यसभा भेजे जाने पर कहा कि ये पार्टी को तय करना है. मेरे खिलाफ सरकार ने एजेंसियों का इस्तेमाल किया है”

Also Read: ”राजनीति के लिए कांग्रेस ने बेटियों के सम्मान पर की चोट”- बृजभूषण

बृजभूषण ने विनेश के खिलाफ दिया था ये बयान

बृजभूषण ने विनेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, “हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का मुकुट है और जिस तरह इन्होंने कुश्ती गतिविधियों को लगभग 2.5 साल तक रोक दिया. क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं. मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? इसमें आपने हक नहीं मारा? क्या क्या वजन मापने के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं?… आप कुश्ती जीतकर नहीं गई थी बल्कि चीटिंग करके गई थी, जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर वहां गई थीं. भगवान ने आपको उसी की सजा दी है.”

इसके आगे उन्होने कहा कि, “मैं बेटियों का अपमान करने का दोषी नहीं हूं. अगर कोई बेटियों का अपमान करने का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपेंद्र हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं. अगर वे (भाजपा) मुझसे (हरियाणा चुनाव में प्रचार करने के लिए) कहेंगे, तो मैं जा सकता हूं. एक दिन कांग्रेस को इसका पछतावा होगा…”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More