नए संसद भवन की क्या जरूरत ? उट्घाटन से पहले बोले नितीश कुमार
लखनऊ: नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुराना इतिहात बदल देंगे? क्या जो इतिहास है आप उसे भुला देंगे? इन्हें इतिहास बदलना है इसलिए हर चीज़ बदल रहे हैं. आखिरकार नया संसद भवन बनाने की ज़रूरत क्या थी.
नए संसद भवन के उद्घाटन के मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि नई संसद की क्या जरूरत थी? पहले की इमारत एक ऐतिहासिक थी. मैंने बार-बार कहा है कि सत्ता में बैठे लोग इस देश के इतिहास को बदल देंगे. आज नीति आयोग की बैठक और कल नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का कोई मतलब नहीं था. इसलिए मैं वहां नहीं जा रहा हूं.
नीति आयोग की बैठक में नहीं हुए शामिल…
बता दें, आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक होने वाली है, जिसमें नीतीश कुमार शामिल नहीं हो रहे हैं. वहीं बिहार सरकार के प्रतिनिधि मंडल को भी शामिल होने की अनुमति नहीं मिली. इस पर उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक की जब सूचना मिली थी तो हमने कह दिया था. उस दिन हमारा कार्यक्रम है अगर बैठक का समय बढ़ा दिया जाता तो मैं भी शामिल होता. लेकिन, समय नहीं बदला. लेकिन, मैंने आग्रह किया था कि हमारे प्रतिनिधि मंडल को बैठक में शामिल होने दिया जाए, लेकिन उन लोगों ने नहीं माना.
इन दलों ने संसद भवन के उद्घाटन का भहिष्कार किया…
कांग्रेस समेत 19 राजनीतिक पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है. इन पार्टियों में समाजवादी पार्टी, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK), शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (NCP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), आम आदमी पार्टी (AAP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आम आदमी पार्टी की योजनाओं का बीजेपी कर रही अब प्रचार ?