2014 से 2023 पीएम मोदी की विभिन्न रंगों की पगड़ी का क्या है संदेश …
Independence Day 2023 : हमारा देश आज स्वतंत्रता दिवस की 77 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसके साथ ही एक और इतिहास है जो पीएम मोदी ने दर्ज किया है, वह इतिहास है लगातार 10 बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने का है। यह अवसर पीएम मोदी के साथ उन लोगों के लिए भी खास रहने वाला है, जो इन पलों के साक्षी बनने वाले है । इसके साथ ही आज से इस कार्यक्रम में पीएम मोदी एक बार फिर से अलग कलर की पगड़ी में नजर आए है ।
इस बार की पगड़ी में केसरिया रंग की मल्टी कलर वाली खूबसूरत पगड़ी पहने नजर आए है । लेकिन इन 10 सालों में हर साल बदलती पगड़ियों के पीछे क्या कोई राज है या बस एक अंदाज ये सवाल हर भारतीय के मन में रहता है । तो आपको बता दें, पीएम मोदी की हर साल बदलती पगड़ी का फिलहाल कोई खास रहस्य नहीं है । शायद वे हर साल के स्वतंत्रता दिवस को अपने खास लुक से यादगार बनाने का प्रयास करते है, तो आइए आजादी के कार्यक्रम के एतिहासिक पलों के अवसर पर हम नजर डालते है बीते नौ वर्षों के पीएम मोदी के लुक पर …
2014
2014 में पीएम मोदी मे पहली बार लाल किले की प्राचीर से 68वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराया था । इस मौके पर पीएम मोदी ने चमकीले लाल रंग की जोधपुरी बंधेज पगड़ी को चुना था, जिसके पीछे हरा रंग था।
2015
साल 2015 में 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने दूसरी बार लाल किले से ध्वज फहराया था। इस अवसर पर पीएम मोदी ने सुनहरे कढ़ाई और हरे रंग के पैटर्न के साथ चमकीले पीले रंग की पगड़ी पहनी थी।
2016
साल 2016 में 70वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने गुलाबी-लाल-नारंगी ओम्ब्रे पगड़ी पहनकर लाल किले पर ध्वजारोहण किया था ।
2017
71वें स्वतंत्रता दिवस पर साल 2017 में पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किले पर ध्वज फहराया था । इस अवसर पर उनकी इस पगड़ी में सुनहरी रंग की लकीरें भी बनी हुई थीं, जो इसे काफी खूबसूरत लुक दे रही थीं।
2018
साल 2018 में 72वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने केसरिया और लाल रंग का साफा बांधा था। इसके साथ पीएम मोदी के कुर्ते-पायजामे के साथ उनका यह साफा बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था।
2019
73वें स्वतंत्रता दिवस पर साल 2019 में पीएम मोदी ने मल्टी कलर पगड़ी पहनी थी ।
also read: एल्विश यादव के सर सजा ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ ताज, पढ़े इनसाइड स्टोरी …
2020
साल 2020 को मुश्किल काल यानी कोरोना काल के समय में पीएम मोदी ने केसरिया और क्रीम रंग का साफा पहना था । इसके साथ ही इसी रंग का उन्होने मास्क भी पहना हुआ था ।
2021
साल 2021 में हम ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पुरे किए जिसके साथ ही इस साल को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया, इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने कोल्हापुरी फेटा स्टाइल पगड़ी पहनी थी। हालांकि, यह साफा काफी की लंबाई बड़ी होने की वजह से पीछे तक लटकती नजर आई। लेकिन फिर भी यह लुक उनपर काफी जच रहा था।
2022
बीते साल हम ने आजादी की 76 वीं वर्षगांठ मनाई थी, इस अवसर पर पीएम मोदी ने क्रीम रंग के साफे में नजर आए थे। साथ ही उनके इस साफे पर तिरंगे का प्रिंट भी बना हुआ था।
2023
77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने मल्टी कलर राजस्थानी स्टाइल पगड़ी का पहनी थी। इसके साथ ही ऑफ-व्हाइट कुर्ता, सफेद पैंट और पॉकेट स्क्वायर वाली जैकेट उनके लुक को चार – चांद लगा रही थी ।